23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदापुरम संभाग : एल टी सुबू मेमोरियल फाइनल नर्मदा पुरम टीम ने हरदा को 135 रनों से पराजित किया

नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि एमपीसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं सीनियर कैटेगरी अंडर 22 श्री एल टी सुबू मेमोरियल इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज दूसरे दिन के खेल में नर्मदा पुरम टीम के 388 रनों के जवाब में हरदा की टीम 247 रनों पर ऑल आउट हो गई हरदा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुज विश्नोई ने सर्वाधिक 66 रन तथा विक्रम सेंगर ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली नर्मदा पुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विधान दुबे ने शानदार 4/58 विकेट दुर्गेश अहिरवार 3 विकेट करण यादव एवं अथर्व महाजन1-1 विकेट का योगदान दिया इस तरह नर्मदापुरम ने हरदा 135 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कृषि उप संचालक श्री जे. आर हेडाउ एवं विशेष अतिथि पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कोच श्री संजय पांडे नर्मदा पुरम क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा के कर कमलों से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया प्रतियोगिता के प्रथम मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रुप से होशंगाबाद के माधव शर्मा को 167 रन एवं हरदा के निखिल राजपूत को 210 रन नॉट आउट बनाने पर दिया प्रतियोगिता के दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से निखिल राजपूत 183 रनों के लिए तथा रिताअंशु राजपूत को 5 विकेट लेने के लिए दिया गया प्रतियोगिता के तीसरे मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अयान एस को दिया गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हरदा टीम के निखिल राजपूत को 393 रन बनाने पर दिया गया
इस अवसर पर नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन सह सचिव श्री योगेश परसाई जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेश चौरे एनडीसीए कोषाध्यक्ष श्री मनोहर विलथरिया श्री विजय आहूजा श्री रत्नेश बडगूजर एनडीसीए कोच श्री नंदकिशोर यादव श्री मनीष यादव मैच के अंपायर श्री विष्णु बोरासी श्री आकाश चौरे एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे

Related posts

घुटने की चोट के कारण पीछे हटने वाला था, भगवद् गीता पढ़ने से मदद मिली : शरद कुमार

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय (वुडबॉल) प्रतियोगिता के लिए मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भोपाल की टीम भोपाल से रवाना

Pradesh Samwad Team

न्यूजीलैंड के आगे साउथ अफ्रीका की पहली पारी धराशायी

Pradesh Samwad Team