13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

दुबई में प्लास्टिक का इस्तेमाल जेब पर पड़ेगा भारी


दुबई में प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए सरकार ने शुल्क लगाने का ऐलान किया है। दुबई में प्लास्टिक खाने से बड़ी संख्या में ऊंट और कछुए मर रहे हैं। इसके अलावा दुबई की खूबसूरती पर भी प्लास्टिक के कचरे भारी पड़ रहे हैं।
दुबई में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर फीस : दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (UAE Latest News) पूरे देश में बढ़ते प्रदूषण से काफी परेशान है। यही कारण है कि दुबई प्रशासन (Plastic Ban in Dubai) ने ऐलान किया है कि वह अब प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर शुल्क (Plastic Bag Charge) वसूलेगी। दरअसल, प्लास्टिक बैग के कारण साफ-सुथरी दुबई की खूबसूरती बिगड़ रही है। इन्हें जल्द से जल्द खत्म करने के लिए भी अभी पूरी तरह से स्वीकार्य कोई तकनीक नहीं आई है। ऐसे में प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए शुल्क लगाने का फैसला किया गया है।
दो साल में प्लास्टिक बैन की तैयारी में दुबई : दुबई प्रशासन की मंशा दो साल के अंदर प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल को गैरकानूनी घोषित करने की है। सरकारी दुबई मीडिया ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 फिल शुल्क (छह सेंट) एक जुलाई से लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अब वैश्विक स्तर पर अनिवार्य हो गया है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम किया जाए। इसके तहत समाज के व्यवहार को इस तरह से बदलना है कि पर्यावरण प्रदूषण में लोगों के योगदान को घटाया जा सके।
प्लास्टिक खाकर मर रहे ऊंट और कछुए : सरकार ने कहा कि ऊंट और कछुए प्लास्टिक से मर रहे थे, इसलिए भी प्रतिबंध आवश्यक था। गगनचुंबी इमारतों वाले शहर में कुछ किराना स्टोर पहले से ही लोगों को खरीदारी के समय दोबारा इस्तेमाल करने योग्य बैग लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Related posts

कोरोना के नए Neocov वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, WHO ने कहा- इसके संभावित खतरे को जानने के लिए और रिसर्च की जरूरत

Pradesh Samwad Team

परमाणु वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, यूक्रेन में पुतिन ने दागा परमाणु हथियार तो नाटो भी एटम बम से देगा जवाब

Pradesh Samwad Team

अमेरिकी संसद में 14 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय सिख दिवस’ घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश

Pradesh Samwad Team