अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध बहाली के बाद इजरायली राष्ट्रपति पहली बार अबूधाबी की यात्रा पर पहुंचे हैं। ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों ने उनका स्वागत मिसाइलों से किया है। अब खबर आ रही है कि इजरायल कथित तौर पर यूएई के लिए मिसाइल रक्षा प्रणालियों की बिक्री को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है। चैनल 13 न्यूज ने सोमवार को बताया कि यूएई और इजरायल के बीच कई हथियार प्रणालियों की बिक्री के लिए बातचीत चल रही है।
अबू धाबी फिलहाल कोरियाई मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई को आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की बिक्री एक ‘क्षेत्रीय रक्षा प्रणाली’ की शुरुआत कर सकती है। इससे इजरायल को तेहरान की ओर से किसी भी संभावित हमले की अग्रिम चेतावनी देने में मदद मिलेगी। हालांकि चैनल 12 न्यूज के मुताबिक अभी तक इजरायल की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है कि आयरन डोम सिस्टम यूएई को बेचा जाएगा या सऊदी अरब को।
रियाद को डिफेंस सिस्टम बेचने का खंडन : इजरायल ने पिछली रिपोर्टों का खंडन किया है कि उसने पहले ही रियाद को रक्षा प्रणाली बेच दी है। यूएई के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह दागी गई इस मिसाइल को बीच रास्ते में ही मार गिराया गया। हाल के दिनों में हूती विद्रोहियों का यह तीसरा हमला है। यूएई की पहली आधिकारिक यात्रा पर रविवार को अबूधाबी पहुंचे इजरायल के राष्ट्रपति ने शक्तिशाली शहजादे के साथ भेंटवार्ता की। उनकी यह यात्रा पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के दौरान दोनों देशों की बीच प्रगाढ़ हो रहे संबंधों के बीच हो रही है।
दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम : यूएई और इजरायल के बीच 2020 में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए राजनयिक समझौते के बाद संबंध सामान्य हो गए थे। आयरन डोम सिस्टम इजरायल के लिए आन-बान और शान का प्रतीक है जिसका मुरीद अमेरिका भी है। इसे दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम कहा जाता है। ‘आयरन डोम’ एक छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रॉकेट, तोपखाने और मोर्टारों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
हर मौसम में काम करने में सक्षम प्रणाली : इजरायल का यह सिस्टम कई बार अपनी सफलता से दुनिया को हैरत में डाल चुका है। आयरन डोम रक्षा प्रणाली हर मौसम में काम कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रेंज और निशाने पर लिए गए क्षेत्र की दिशा की जांच करता है और वॉर्निंग सायरन बजाता है। सायरन बजने के बाद स्थानीय लोगों के पास सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 30 से 90 सेकंड का समय होता है। इसके बाद आयरन डोम अपने रेडॉर की मदद से हमले का अंदाजा लगाते हुए ‘आयरन डोम’ ऑपरेटर्स काउंटर मिसाइल लॉन्च करता है और रॉकेट को हवा में नष्ट कर देता है।
आयरन डोम से बच नहीं सकती कोई मिसाइल : आयरन डोम के प्रत्येक लॉन्चर में 20 इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं। इन मिसाइलों में रॉकेट और मिसाइलें को सूंघने की बेजोड़ क्षमता होती है। यह 70 किमी की ऊंचाई तक रॉकेट हमले को बर्बाद कर देता है। हालांकि इजरायल को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। उसे प्रत्येक इंटरसेप्टर मिसाइल पर 50 हजार डॉलर खर्च करना पड़ता है।
previous post