17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

पाकिस्तान का छलका दर्द, NSA बोले- हमें तालिबान से ज्यादा उम्मीद नहीं

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ (Pakistan NSA Moeed Yusuf) ने कहा है कि इस्लामाबाद काबुल में मौजूदा तालिबान सरकार (Taliban Government) को लेकर पूरी तरह आशावादी नहीं है, क्योंकि युद्धग्रस्त देश में अभी भी संगठित आतंकवादी नेटवर्क सक्रिय हैं और अफगानिस्तान (Afghanistan) की भूमि का उपयोग अभी भी पाकिस्तान के विरूद्ध हो रहा है. मोईद युसुफ ने विदेश मामलों के लिए नेशनल असेंबली की स्थायी समिति को बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर जानकारी देते हुए यह बात कही.
उन्होंने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की अफगानिस्तान में मौजूदगी से पाकिस्तान को उत्पन्न हुए खतरे के बारे में भी बात की (Pakistan Terrorism). मोईद युसुफ ने कहा, ‘संगठित आतंकवादी नेटवर्क अभी भी अफगानिस्तान में काम कर रहे हैं और अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को लेकर पूरी तरह आशावादी नहीं है और तालिबान के सत्ता में आने से सभी समस्याओं के पूर्ण समाधान की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.
काफी अहम है यूसुफ का बयान : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं. पाकिस्तान को यह उम्मीद थी कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल इस्लामाबाद के खिलाफ गतिविधियों के लिए नहीं होगा. लेकिन तालिबान ने टीटीपी (Taliban TTP) के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय, पाकिस्तान को उनके साथ बातचीत करने के लिए राजी किया, जो इस्लामाबाद ने इस उम्मीद के साथ किया कि अफगान तालिबान टीटीपी को वश में करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा.
सशर्त संघर्ष विराम किया गया : टीटीपी ने नौ नवंबर को एक महीने के संघर्ष विराम (Ceasefire) की घोषणा की और सख्त शर्तें पेश कीं, जिसमें उनके शरिया के नियमों को लागू करना और सभी हिरासत में लिए गए विद्रोहियों की रिहाई शामिल है. पाकिस्तान की सरकार (Pakistan Government) को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और उसने मांगों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया इसके जवाब में टीटीपी ने युद्ध विराम को समाप्त करने से इनकार कर दिया.

Related posts

टेस्ला के CEO एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से हटेगा प्रतिबंध

Pradesh Samwad Team

नेपाल में अमेरिकी सहायता पर ओली ने खड़ा किया बवाल, कहीं चीन का दबाव तो नहीं कर रहा काम?

Pradesh Samwad Team

अमेरिकी संसद के पास ट्रक में विस्फोटक की खबर, न्यूयॉर्क में नहीं मिला कुछ, वॉशिंगटन में जांच जारी

Pradesh Samwad Team