भोपाल- गांधी नगर रोड स्थित ऋषिराज कालेज ऑफ डेन्टल साईन्स एण्ड रिसर्च सेन्टर, भोपाल ने एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट स्टोमेटिलोगिको टोस्कानो यूनिवर्सिटी, इटली (Instituto Stomatilogico Toscano University, Italy) के साथ अकादमिक एवं अनुसंधान शैक्षिक साझेदारी में प्रवेश किया है। इस साझेदारी के अतंर्गत प्रथम अंतरराष्ट्रीय लेजर प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक छात्र एवं क्लीनिक मार्च 2022 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकते है। इस अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का शुभारंभ ऋषिराज डेन्टल कालेज (एल. एन.सी.टी. ग्रुप) के चैयरमेन एवं एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय के चासन्सलर श्री जयनारायण चौकसे एवं ऋषिराज डेन्टल कालेज (एल.एन.सी.टी. ग्रुप) के सचिव एवं एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय के प्रो चासन्सलर डॉ अनुपम चौकसे के द्वारा किया गया। श्री चौकसे ने बताया कि आने वाले समय में इस साझेदारी के माध्यम से छात्र दंत चिकित्सा के नए पहलुओं को सीखेंगे।