16.1 C
Madhya Pradesh
November 26, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’sक्ष cricketer’s Three day’s league matches by J.D.C.A 2022-23. Jbp बालक वर्ग 23 v/s रेस्ट आफ सीनियर जबलपुर ने टास जीतकर पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने पर‌ 453 रनों पर अपने 05 विकेट गंवाए, अराध्य यादव ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 167 रनों में ‌221 गेंदे खेल कर 24 चौके लगाए, निखिल ठाकुर ने ‌57 रनों ‌ की नाबाद पारी में 05 चौंके लगाए, पहले विकेट की साझेदारी में अम्बर शर्मा व अजिंक्य मुले‌ ने 143 रन जोड़े जिसमें अम्बर शर्मा शानदार 102 रनो की शानदार शतकीय पारी में 91 गेंदों में 17चौके शामिल हैं अजिंक्य मुले‌ ने 56 रनों में 08 चौके लगाए, रेस आफ 23 से देवांश् पटेल ने 03 प्रशांत राम व अभिषेक ने 1-1विकेट लिया, मैच के अम्पायर नितिन पांडे ‌, अमित यादव तथा स्कोरर प्रखर जैन है, दूसरे दिन का खेल 9:30 बजे से ऋ खेला जाएगा।

Related posts

पंत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 शरद की सटीक गेंदबाजी से टाइम्स ऑफ इंडिया जीता

Pradesh Samwad Team

संजू सैमसन पर भारी, जेसन रॉय की पारी- हैदराबाद की जीत से राजस्थान का गणित गड़बड़ाया

Pradesh Samwad Team