ए डब्ल्यू कनमडीकर प्रतियोगिता का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला चम्बल और भोपाल के मध्य खेले जा रहा है । जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 230 रन बनाए जिसमे चम्बल के हरफनमौला खिलाड़ी यशवर्धन सिंह ने 65, पारस कुमार ने 52 , निश्चय ने 46 रनों की पारी खेली। भोपाल की यरफ से बोलिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे अँजेश पॉल ने 4 और कनिष्क गौतम ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और 131 रन बनाकर ऑलआउट ही गयी । भोपाल की तरफ से रिदय माहेश्वरी ने 46 और योगेश यादव ने 37 रन बनाए। चम्बल की तरफ से यशवर्धन सिंह ने 7 , निश्चय ,आदर्श और कृष्णा ने 1 1 विकेट लिया। दूसरी पारी में चम्बल ने यशवर्धन सिंह के 140 और पारस कुमार के 106 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए। भोपाल की तरफ से अँजेश पॉल ने 2 विकेट लिए।चम्बल को पहली पारी की बढ़त के आधर पर विजयी घोषित किया गया।।
इस जीत पर चम्बल डिविजन के संरक्षक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने श्री प्रशांत मेहता जी और जनाब तस्लीम खान जी को और पूरी टीम को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही चंबल डिवीजन के अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता जी एवम सचिव तस्लीम खान जी ने पूरी टीम के साथ नवेद खान अश्वनी तौमर ओर जितेंद्र शर्मा जी को भी बधाई दी ।
previous post