कनारा क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर हरिशंकर चौरसिया जी की स्मृति में बेतवाचल ट्रॉफी के चौथे दिन कनारा और विदिशा 11 के बीच खेला गया टॉस जीतकर विदिशा 11 पहले बल्लेबाजी की विदिशा11 निर्धारित 20 ओवर में 129 रन बनाएं विदिशा इलेवन की ओर से सचिन वाल्मीकि ने 36 रन सौरव मैंना ने 35 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए कनारा की ओर से मनोज काले ने 3 विकेट पलाश श्रीवास्तव ने दो विकेट एवं राधे ने दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनारा की टीम 18 ओवर में 131 रन बनाकर जीत हासिल की कनारा की ओर से कप्तान नागेंद्र लोधी ने 36 दौलत सिंह यूके ने 32 एवं मनोज काले ने नाबाद18 रन बनाएं विदिशा 11 की ओर से ताजबर और पवन ने दो-दो विकेट लिए। मनोज काले के दोहरे प्रदर्शन 3 विकेट और 18 रन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया
मैच के मुख्य अतिथि श्री कैलाश रघुवंशी (गाजर वाले) ,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पंकज पांडे एवं श्री सुरे्द्र चौहान ,श्री छत्रपाल शर्मा ,श्री भगवान दास चौरसिया रहे। मैच के अंपायर प्रत्त्युस शर्मा ,प्रिंस तोमर रहे।
वही दिन के दूसरे मैच फैथ क्लब भोपाल एवं रुद्रांश 11 के बीच खेला गया रुद्रांश इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फैथ क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 283 रनों का विशाल लक्ष्य दिया फैथ भोपाल की ओर से कप्तान अनिकेत ने 69 रन अक्षत ने 58 प्रत्यूष चटर्जी ने 35 रनों का योगदान दिया रुद्रांश इलेवन की ओर से मोहित और बंटी ने दो-दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुद्राक्ष 11 मात्र 39 रनों पर ढेर हो गई रुद्रांश 11 की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को नही छू सका फेथ भोपाल की ओर से प्रियांशु शुक्ला ने चार विकेट लिए साद बागड़ ने दो विकेट लिए प्रियांशु शुक्ला को 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया
मैच के मुख्य अतिथि एसडीएम श्री गोपाल वर्मा,सिविल सर्जन श्री संजय खरे रोटरी क्लब के असिस्टेंट डिस्ट्रिक गवर्नर श्री सुजीत देवलिया ,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष श्री अतुल तिवारी,डॉक्टर निर्मल चौरसिया रहे।
कल का मैच चैलेंजर विदिशा और स्पोर्ट्स क्लब भोपाल व दूसरा मैच सीहोर और फेथ भोपाल के बीच खेला जाएगा।