23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज भोपाल और चम्बल के मध्य खेले जा रहे 2 दिवसीय मैच में भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 348 रन बनाकर पारी घोषित की । भोपाल की तरफ से अर्णव सिंह अपने शतक से 6 रन चूक गए उन्होंने 94 रन बनाए। पीयूष ने 51, रिदय माहेश्वरी ने 78 और अँजेश पाल ने 56 रन की पारी खेली। चम्बल की तरफ से शिवांश ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी चम्बल की टीम ने यशवर्धन सिंह के दोहरे शतक 235 रन और पारस के 34 और करन तोमर के 26 रनो की बदौलत 359 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्णव और रुद्र ने 2 2 विकेट लिए। भोपाल संभाग की टीम ने दूसरी पारी में खेल के अंतिम दिन 4 विकेट खोकर 59 रन बना लिए थे । चम्बल की तरफ से निश्चय ने 3 विकेट लिए। पहली पारी में 11 रनों की बढ़त के कारण चम्बल को विजयी घोषित किया गया। *प्रतियोगिता का तीन दिवसीय पहला सेमीफाइनल चम्बल और इंदौर के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल भोपाल और सागर डिवीज़न के मध्य 1 जनवरी से 3 जनवरी तक खेला जाएगा।

Related posts

बालिका सुपर इवेंट का खिताब मध्यप्रदेश को – 12वीं जूनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

कोविड-19 के कई मामलों के बाद न्यूजीलैंड थॉमस कप फाइनल से हटा

Pradesh Samwad Team

हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी चम्बल v/s रीवा फाइनल मुकाबला, चम्बल संभाग मजबूत स्थिति में

Pradesh Samwad Team