बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान 27 दिसबंर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे से ठीक पहने यानि 25 दिसंबर को भाईजान के बुरे हादसे का शिकार हो गए। दअअसल, सलमान क्रिसमस और अपना जन्मदिन मनाने पनवेल वाले फार्महाउस पर गए थे जहां उन्हें एक सांप ने काट लिया।
इसके बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर ने उनके तमाम फैंस को चिंता में डाल दिया हालांकि कुछ घंटे के इलाज के बाद ही सलमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
वे अब ठीक हैं, लेकिन उनकी अस्पताल से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में सलमान खान को इलाज के लिए बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इसके साथ कैप्शन में लिखा-‘अस्पताल से सलमान खान की तस्वीर।’
सांप ने तीन बार काटा, 6 घंटे रहे एडमिट : वहीं अब सलमान ने सांप द्वारा डंसे जाने की दास्तां खुद मीडिया को बताईं।सलमान ने कहा-‘एक सांप में फार्म हाउस के अंदर घुस आया था, मैंने लकड़ी के सहारे उसे दूर फेंकने की कोशिश की लेकिन इतने में ही वो मेरे हाथ पर चढ़ गया। ऐसे में मैंने सांप को बाहर छोड़कर आने के लिए दूसरे हाथ में ले लिया तो उसने मुझे तीन बार डंस लिया। वह एक तरह का जहरीला सांप था। मैं 6 घंटे तक हाॅस्पिटल में भर्ती रहा। मैं अब ठीक हूं।’
सलमान ने आगे कहा-‘अच्छी बात ये थी कि हाॅस्पिटल में सभी सुविधाएं मौजूद थीं। उनके पास हर तरह का एंटी-वेनम मौजूद था। अब तक मैं सभी प्रकार के एंटी-वेनम (क्रेट, वाइपर, कोबरा) का इंजेक्शन ले चुका हूं हालांकि सांप को पकड़कर बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।’
सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन सलमान को लोकप्रियता सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से मिली।
previous post
next post