25.3 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंतर जिला बार क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर ब्‍ल्‍यू, डिस्ट्रिक्‍ट एडव्‍होकेट इलेवन, मंदसौर, देवास बार और हाईकोट जबलपुर ने जीते मुकाबले ।


भोपाल। भोपाल ज़िला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में राजधानी में खेली जा रही राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता में जबलपुर ब्‍ल्‍यू, डिस्ट्रिक्‍ट एडव्‍होकेट इलेवन, मंदसौर, देवास बार और हाईकोट जबलपुर ने अपने- अपने मुकाबले जीते।
आरएनटीयू मैदान पर खेले गए मुकाबले में झाबुआ ने पहले खेलते हुए 74 रन बनाए। इसमें स्‍वप्निल सक्‍सेना ने 39 व सौरभ सक्‍सेना ने 13 रनों की पारी खेली। जबलपुर ब्‍ल्‍यू के विकास नाथन ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में जबलपुर ब्‍ल्‍यू ने एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्‍य 75 रन प्राप्‍त कर लिया। सरनजीत ने 46, कमलेश रजक ने 19 रनों का योगदान दिया। विकास मैन आफ द मैच बने।
दूसरे मुकाबले में डिस्ट्रिक्‍ट एडव्‍होकेट इलेवन ने टीम रेड जबलपुर को 42 रनों से शिकस्‍त दी। डिस्ट्रिक्‍ट एडव्‍होकेट ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 197 रन बनाए।
जवाब में टीम रेड 151 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में संजय चौहान ने 73 रन, रुपेन्‍द्र तिवारी ने 71 रन व मयंक कौशल ने 27 रनों की पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में मंदसौर ने डीसीए को 49 रनों से हराया। मंदसौर ने पहले खेलते हुए 157 रन का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में बालाघाट ने आठ विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में समी ने 80, धर्मेन्‍द्र ने 25 व इंद्रजीत ने 23 रनों का योगदान दिया।
चौथे मुकाबले में देवास बार ने भोपाल ब्‍ल्‍यू को 135 रनों के भारी अंतर से शिकस्‍त दी। देवास बार ने पहले खेलते हुए 198 रनों का भारी भरकम स्‍कोर खड़ा किया। इसमें राकेश ने 64, धर्मेन्‍द्र ने 47 व जीतेन्‍द्र ने 38 रनों की पारी खेली। जवाब में भोपाल ब्‍ल्‍यू की टीम मात्र 63 रनों पर सिमट गई।
पांचवा मुकाबले में हाइकोर्ट जबलपुर ने भोपाल केसरी को नौ विकेट से पराजित किया। भोपाल केसरी ने पहले खेलते हुए 98 रन बनाए। जवाब में हाइकोर्ट जबलपुर ने एक विकेट खोकर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मुकाबले में विपिन त्रिपाठी ने 56, प्रवीण कुमार ने 39 व राहुल राजपुत ने 36 रनों का योगदान दिया।

Related posts

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

राशिद खान और राहुल तेवतिया ने GT को SRH पर दिलाई रोमांचक जीत

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग : स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्राफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team