25.3 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मानसरोवर आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘


आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मानसरोवर आयुर्वेेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, भोपाल के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बाँसखेड़ी दानिशकुंज में जनजागृति एवं निःशुल्क नेत्र एवं नाक, कान, गला परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्कूल के 120 से भी अधिक छात्र-छात्राओं का निःशुल्क नेत्र एवं नाक, कान, गले का परीक्षण किया गया साथ ही विद्यालय के समस्त स्टॉफ को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर व जनजाग्रति के इस अभियान पर मानसरोवर ग्रुप के सी.ई.डी. इंजी. गौरव तिवारी ने कहा कि आज के बच्चे ही भारत का भविष्य है, उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चािहए और उन्होंने मानसरोवर आयुर्वेद कॉलेज के नेत्र एवं नाक, कान, गला शिविर के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग सिंह राजपूत ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में सभी को अपनी आँखों का ध्यान रखना चाहिए खासकर ऑनलाइन कक्षाओं में निरंतर मोबाइल/ लेपटॉप का प्रयोग बढ़ने से विद्यार्थियों की आँखों पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है, इस विचार से प्रेरित होकर मानसरोवर आयुर्वेदिक कॉलेज ने विभिन्न स्कूलों में 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं जन जाग्रति की योजना बनाई है। महाविद्यालय के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अरूणिमा नामदेव, वरिष्ठ नेत्ररोग चिकित्सक डॉ. प्रभु जठर एवं डॉ. शुभांगी लोहाकरे के कुशल निर्देशन में परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुचेता राय ने छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में उपयोगी स्वच्छता संबंधित नियम समझाये, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र सिंह पटेल ने बच्चों की आँखों का परीक्षण कर बच्चों में होने वाले नेत्र रोगों की जानकारी दी। नेत्र एवं नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. जागृति रिछारिया ने ‘‘आँखों के लिए उपयोगी योग, व्यायाम एवं आहार-विहार‘‘ की जानकारी दी। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला बाँसखेड़ी की प्राचार्या श्रीमति साधना गोस्वामी ने मानसरोवर आयुर्वेदिक महाविद्यालय की इस पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया, श्रीमति दीपशिखा निगम एवं श्रीमति सबिता गोप ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Related posts

बीडीसीए की क्लबों व अकादमियों के साथ बैठक हुई

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : जेपी अकैडमी T-20 कप

Pradesh Samwad Team

शिबहारा, कूलहोफ ने ऐतिहासिक फ्रेंच ओपन फाइनल में मिश्रित युगल खिताब जीता

Pradesh Samwad Team