15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

चीन को चोरी छिपे क्रूज मिसाइल निर्यात कर रही थीं इजरायली कंपनियां, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें

दक्षिण चीन सागर से लेकर लद्दाख तक दादागिरी दिखा रहे चीनी ड्रैगन को इजरायली कंपनियां चोरी छिपे क्रूज मिसाइल का निर्यात कर रही थीं। इजरायल की 3 कंपनियों और 10 संदिग्‍धों को सोमवार को दोषी ठहराया गया। ये सभी आरोपी बिना अनुमति के इजरायली क्रूज मिसाइलों का चीन को निर्यात कर रहे थे। इजरायली मिसाइलों से चीन के पड़ोसी देशों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
इजरायल के सरकारी वकील के आर्थिक विभाग ने सूचित किया है कि सुरक्षा अपराधों, हथियारों के मामले में अपराध और निर्यात को लेकर किए गए अपराध के सिलसिले में आरोप पत्र दाखिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्रूज मिसाइल की निर्माता कंपनी सोलर स्‍काई के मालिक इफरैम मेनाशे उन लोगों में शामिल हैं जिन्‍होंने चीन की कंपनियों के साथ डील को अंजाम दिया।
इजरायल की जमीन पर ही कई मिसाइल टेस्‍ट : ये चीनी कंपनियां चीन की सेना को क्रूज मिसाइल मुहैया कराने के लिए एक टेंडर में शामिल थीं। इस डील में जिऑन गजिट और उरी शचार ने मध्‍यस्‍थता की थी जो एक सुरक्षा सलाहकार कंपनी के मालिक हैं। मेनाशे ने जविका और जीव नवेच को भी अपने साथ जोड़ लिया जो इन्‍नोकॉन कंपनी के मालिक हैं। यह कंपनी खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए ड्रोन बनाती है। मेनाशे ने क्रूज मिसाइल और उसके कजपुर्जे बनाने वाले अन्‍य लोगों को भी अपने साथ जोड़ लिया।
सरकारी वकील ने कहा कि इन संदिग्‍धों ने न केवल दर्जनों क्रूज मिसाइल को बनाया बल्कि इजरायल की जमीन पर ही कई टेस्‍ट भी किए। इससे इजरायली नागरिकों के जीवन को भी खतरा हो सकता था। इन मिसाइलों को गुप्‍त तरीके से चीन को निर्यात कर दिया गया। इसके बदले में मेनाशे को करोड़ों डॉलर मिले थे। इस पूरे मामले की जांच इजरायली पुलिस ने की थी। फरवरी महीने में 20 इजरायली लोगों से पूछताछ भी की गई थी। जांच में यह भी पता चला है कि चीन से इन लोगों को मिसाइल को लेकर आदेश मिलते थे। इसके बदले में चीनी इजरायली कंपनियों को पैसा और अन्‍य सुविधाएं देते थे।

Related posts

यूक्रेन का आरोप- पुतिन की सेना ने लूटा चेरनोबिल परमाणु प्लांट

Pradesh Samwad Team

यूक्रेन के जनरल ने दी चेतावनी, जनवरी में हमले की तैयारी कर रहा रूस, तैनात किए 92 हजार सैनिक

Pradesh Samwad Team

रूस ने कीव से सेना हटाने का किया ऐलान

Pradesh Samwad Team