चीन के हुबेई प्रांत में एक राजमार्ग फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी चीन के अधिकारियों ने दी। परिवहन एवं पुलिस प्राधिकारियों के अनुसार यह हादसा शनिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एझोउ शहर में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक एक्सप्रेसवे पर निर्मित पुल का लगभग 500 मीटर (1,640 फुट) हिस्सा ढह गया।
तीन ट्रक और एक कार नीचे गिरे : चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुल पर से तीन ट्रक गिर गए और एक कार मलबे के नीचे दब गई। घटना के कारण एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त पुल पर काम चल रहा था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त कितने मजदूर मौजूद थे।
दुर्घटना के कारणों का पता नहीं : प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुल 198 टन वजनी ट्रक नीचे गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया। खबर के अनुसार परिवहन मंत्रालय के अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं।
previous post
next post