17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

32वीं राज्य स्तरीय केनो क्याक प्रतियोगिता का दूसरे दिन के रेसेस संम्पन्न

मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ द्वारा 32वीं राज्य स्तरीय केनो क्याक सीनियर, महिला/पुरूष एवं जूनियर सब जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंम्बर 2021 तक भोपाल के छोटे तालाब पर आयोजित कराई जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 5000,1000,500,200 मीटर की के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2, सी-4, की र्स्पाधाये आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 08 जिला एवं इकाई की टीमे भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर महिला/पुरूष वर्ग के 5000,1000,500,200 मीटर की कुल 07 इवेंन्टस कराये गये रेसेस संम्पन्न कराई गई। टीमो के रिजल्टस इस प्रकार है।

  1. मध्य अकादमी 04 स्वर्ण 03 रजत 01 कास्य
  2. जिला भोपाल स्वर्ण 03 रजत 03 कास्य 01
  3. जिला होसंगाबाद 02 कास्य
  4. जिला इन्दौर 01 कास्य
  5. जिला सिहोर 02 रजत 02 कास्य
  6. जिला ग्वालियर 01 कास्य
  7. जिला सागर 01 कास्य
  8. जिला रीवा 01 रजत कल दिनांक 20/12/21 को तीसरे दिन प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर सीनियर वर्ग के-4, सी-2 के इंवेन्टस आयोजित कराये जावेगंे। दो दिवस में आयोजित रेसो के परिणाम संलग्न है।

Related posts

साद अंसारी वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

सीनियर वीमेंस टी 20 ट्रॉफी : बिहार विरुद्ध मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश ने बिहार को 7 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

भारत बांग्लादेश द्विपक्षीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज

Pradesh Samwad Team