27.3 C
Madhya Pradesh
November 13, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नरसिंहपुर में हाँकी की सीखने वाले सौरभ राजपूत ऐशियन चेम्पियनशिप ट्रॉफी में कर रहे हैं अंपायरिंग । दो दिवस पूर्व ही जापान- पाकिस्तान मैच में भी सौरभ ने अम्पायरिंग की थी ।

इंटरनेशनल अंपायर के तौर पर काम करके बना ली है पहचान

नरसिंहपुर- यहां के स्टेडियम ग्राउंड में हॉकी के गुर सीखने वाले सौरभ राजपूत आज 17 दिसंबर को एशियन चैंपियनशिप ट्राँफी में बांग्लादेश व दक्षिण कोरिया की टीम को शाम 5:30 पर मैच खिलाएंगे। जिसका सीधा प्रसारण ढाका (बांग्लादेश) से होगा। उन्होंने 14 दिसंबर से शुरू हुई एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे मैच पाकिस्तान व जापान के बीच हुए मैच में भी निर्णायक की भूमिका अदा की थी।

सौरभ राजपूत ने हाँकी छात्रावास नरसिंहपुर में भी रहे है ।

उल्लेखनीय है कि सौरभ का बचपन नरसिंहपुर के नरसिंह वार्ड में बीता है यहां उनके पिता संतोष सिंह राजपूत लंबे समय तक जिला खेल अधिकारी रहे। संतोष सिंह राजपूत अभी जून 2021 में प्रभारी उपसंचालक जबलपुर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।नरसिंहपुर में आज भी उनका घर है और यहां के बहुत से लोंगो से उनका गहरा नाता है। पढाई लिखाई पूरी कर सौरभ इंडियन आर्मी बंगलौर में पदस्थ है और आर्मी हाँकी टीम के कोच भी है।

सौरभ की उपलब्धियां

FIH लेवल 2&3 अंपायरिंग कोर्स 2018 में आईपोह (मलेशिया) के सुल्तान अजलान शाह कप के दौरान क्वालिफाई किया।

जून 2019 मे स्पेन के मेंड्रिड भी गए थे जहां वे अंडर-21 (पुरुष) 8 वी राष्ट्रीय हाँकी प्रतियोगिता में अंपायर रहे।

जूनियर मेन्स एशिया कप 2020 में भी अंपायर के तौर पर चयनित हुए। पर यह प्रतियोगिता कोविड के कारण निरस्त हुई थी।

2013-14 से NIS कोच पटियाला (पंजाब) से किया है ।

Related posts

जबलपुर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित

Pradesh Samwad Team

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न अरेरा क्रिकेट अकादमी क्रिकेट अकादमी ने राजगढ़ को हराया

Pradesh Samwad Team

शियन कैनो स्प्रींट एवं पैरा कैनो चैम्पियनशिप, थाईलैण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों ने की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट

Pradesh Samwad Team