23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वीरेंद्र कुमार चौधरी ने जीता मध्य प्रदेश के लिए रजत पदक

तृतीय =अंडर -15 राष्ट्रीय बालक/ बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर 2021 तक रांची (झारखंड) में आयोजित रही है!
प्रतियोगिता के आज पहले दिन (बालक फ्री़स्टाइल के मुका़बलों में 38 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश के लिए वीरेंद्र कुमार चौधरी ने रजत पदक जिता
मध्यप्रदेश के इस बाल पहलवान की इस उपलब्धि के लिए ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान,
मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्तीसंघ के=
अध्यक्ष-
डॉ मोहन यादव ,उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन !
सचिव- सुरेश यादव,
कोषाध्यक्ष- विक्रम अवॉर्डी ओम प्रकाश खत्री,
एवं टीम कोचेज़
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच गौरव आर्य,
राष्ट्रीय कुश्ती कोच
गोविंद गुर्जर, विकास यादव, सतीश पाल, जगदीश पटेल, सचिन यादव,
राष्ट्रीय निर्णायक- विनय कुमार आदि सहित
विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तमा बानो,
विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, तथा समस्त प्रदेश के कुश्ती परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं !

Related posts

सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team

टोक्यो ओलंपिक 2020 कमलप्रीत की हार सचिन-सहवाग ने लिखी ऐसी बात, हर कोई कर रहा सलाम

Pradesh Samwad Team

Ben Stokes ने 88 गेंदों पर ठोके 161 रन, लगातार 5 छक्के भी मारे

Pradesh Samwad Team