योग गुरु बाबा रामदेव नेपाल में नेपाल में पतंजलि आयुर्वेद समूह के दो टेलीविजन चैनलों की शुरुआत करने का ऐलान किया है। बाबा रामदेव इन चैलनों की शुरुआत और अन्य व्यापारिक परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को काठमांडू पहुंचे। पतंजलि योगपीठ और नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि रामदेव नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ हैं।
शुक्रवार को नेपाल में लॉन्च होंगे चैनल : बाबा रामदेव शुक्रवार को आस्था नेपाल टीवी और पतंजलि नेपाल टीवी की शुरुआत करेंगे। योग गुरु पतंजलि के कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास पतंजलि सेवा सदन के अलावा स्वदेशी समृद्धि कार्ड का भी उद्घाटन करेंगे। रामदेव इस दौरान, पतंजलि आयुर्वेद समूह द्वारा विकसित की जा रही एक परियोजना का निरीक्षण करने के लिए पश्चिमी नेपाल के स्यांगजा भी जाएंगे।
नेपाल में पतंजलि के कोरोनिल किट पर लग चुका है प्रतिबंध : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जून में नेपाल ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कोरोनिल किट पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब नेपाल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि यह रोक तब तक लगी रहेगी, जब तक कोरोनिल किट नेपाल सरकार के नियमों के मुताबिक विभाग में रजिस्टर्ड नहीं हो जाती। नेपाल में पतंजलि योगपीठ ने भारत से कोरोनिल की किट मंगवाई थी।
पूर्वोत्तर में पाम ऑयल विकसित करने की योजना बना रही पतंजलि : बाबा रामदेव के पतंजलि समूह के नेतृत्व वाली कंपनी रुचि सोया ने असम, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में आयल-पाम के बागान शुरू करने की योजना बनाई है। खाद्य तेल प्रसंस्करण कंपनी रुचि सोया का पतंजलि समूह ने दो साल पहले कर लिया था। उस समय कंपनी घाटे में आ गयी थी।पतंजलि समूह ने पहले ही पाम के बागानों के लिए क्षेत्र सर्वेक्षण किया है। ये बागान किसानों के साथ अनुबंधों के माध्यम से स्थापित किए जाएंगे। उन राज्यों में स्थापित किये जाने वाले रुचि सोया के प्रसंस्करण संयंत्रों द्वारा आयल पाम की खरीद की गारंटी दी जाएगी।