26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘विराट ब्रिगेड’ लगभग तय, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं कोहली


भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे हर हाल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 World Cup) को हराना होगा। टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया कि ऑलराउंडर हार्दिकि पंडया फिट हैं लेकिन वह गेंदबाजी नहीं करेंगे।
कोहली ने इसके साथ ही संकेत दिए कि भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। कोहली की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस से साफ हो गया कि आर अश्विन फिर बेंच पर बैठते हुए नजर आ आएंगे।
‘हार्दिक का गेंदबाजी के लिए फिट होना अहम’ : कोहली ने ‘गेंदबाजी में छठे विकल्प’ की जरूरत को स्वीकार किया लेकिन हरफनमौला हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर कुछ कहने से बचते हुए दिखे। कोहली ने टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कहा कि बड़ौदा के इस खिलाड़ी को ‘एक या दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट होना होगा।’
पंड्या ने नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन कप्तान ने इस बात का कोई आश्वासन नहीं दिया कि यह ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करेगा। उन्होंने हालांकि इस बात का संकेत जरूर दिया कि अगर भारतीय टीम मैच में पहले गेंदबाजी करती है तो वह खुद इसमें अपना हाथ आजमा सकते है। कोहली ने कहा, ‘छठा गेंदबाजी विकल्प होना बहुत महत्वपूर्ण है, वह चाहे मेरे माध्यम से हो या हार्दिक ऐसा करे। उसे एक या दो ओवर फेंकने के लिए फिट होना चाहिए।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन (India Predicted Playing XI vs New Zealand) इस प्रकार हो सकती है : – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Related posts

नोवाक जोकोविच बने इटली ओपन चैंपियन, इगा स्वियातेक ने तोड़ा सेरेना विलियम्स का रिकॉर्ड

Pradesh Samwad Team

हीरा लाल गायकवाड़ स्मृति अंडर 18 वर्षीय बालक अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मयंक सीनियर्स भोपाल पुलिस को हराकर पहुंची फाइनल में मयंक सीनियर्स से सुशील सिंह ठाकुर की हेट्रिक और अब्दुल अकील का नाबाद शतक *फेथ क्रिकेट क्लब आर सी सी को हराकर पंहुची फाइनल में बी एम सी सी से मुकाबला मंगलवार को

Pradesh Samwad Team