26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

पत्थरबाजी एवं झड़प की घटनाओं में नौ लोग पकड़े गये, 100 से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज : मिश्रा


मध्य प्रदेश के धार, जबलपुर और बड़वानी जिलों में पत्थरबाजी एवं झड़प की घटनाओं के एक दिन बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मामले दर्ज किए गए हैं।
धार, जबलपुर और बड़वानी जिलों में मंगलवार को हुई हिंसक घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जबलपुर, धार और बड़वानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।’’
मिश्रा ने बताया, ‘‘धार में चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। जबलपुर में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि कहा कि धार में अलग-अलग प्राथमिकियों के आधार पर पुलिस ने 85 लोगों नामजद किया गया है। वहीं, जबलपुर में 24 लोगों को नामजद किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह मुश्तैद है और हालात पर नजर रखे हुए है।
मालूम हो कि धार, जबलपुर और बड़वानी जिलों में तीन जगहों पर पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गये जुलूस एवं नमाज अदा करने जाते वक्त मंगलवार को पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं। इनमें दो पक्षों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गये थे।

Related posts

केसीआर दुमदार मुख्यमंत्री’- तेलंगाना के सीएम पर बरसे शिवराज

Pradesh Samwad Team

मप्र के अधिकारी समझ लें कि वे सत्तारूढ़ भाजपा के नहीं, बल्कि संविधान के गुलाम हैं : दिग्विजय सिंह

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team