14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही एलन मस्क की दौलत, एक दिन में कमाए 45471 करोड़ रुपये, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर


दुनिया के सबसे बड़े रईस और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। शुक्रवार को टेस्ला के शेयरों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तेजी रही। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 6.06 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 66.5 अरब डॉलर की तेजी आई है और अब वह ऐमजॉन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से काफी आगे निकल गए हैं। इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वह हाल में वॉरेन बफे को पछाड़कर टॉप 10 में शामिल हुए थे।
टेस्ला के शेयरों में तेजी :
शुक्रवार को टेस्ला का शेयर 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। Jefferies के एनालिस्ट Philippe Houchois ने टेस्ला का प्राइस टारगेट और कमाई के अनुमान को बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि चीन में इलेक्ट्रिक वीकल को लेकर उठ रही चिंताओं पर अब विराम लग गया है। शुक्रवार को टेस्ला के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक तेजी आई। इस हफ्ते इसमें कुल 7.3 फीसदी तेजी आई। लगातार 8वें सप्ताह इसमें तेजी आई है। इससे पहले फरवरी 2020 में टेस्ला के शेयरों में लगातार 12 हफ्ते तक साप्ताहिक तेजी का दौर रहा था।
अंबानी टॉप 10 से बाहर : इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। Bloomberg Billionaires Index अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) एक बार फिर उनसे आगे निकल गए हैं। अंबानी 102 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 25.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वफे 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एक बार फिर टॉप 10 में पहुंच गए हैं।
अडानी 13वें नंबर पर : अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 77.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर बने हुए हैं। वह अंबानी के बाद भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। अंबानी और अडानी के बीच अब केवल दुनिया की सबसे अमीर महिला फांस्वाज बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) 12वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
इस बीच हाइपरमार्केट्स चेन डीमार्ट (DMart) को ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 2 स्थान की छलांग लगाकर 55वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दमानी की नेटवर्थ 27.8 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 12.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। उनकी कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स अब देश की 13वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है।
बेजोस के पास कितना पैसा : Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 236 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 197 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (164 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (130 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं।
मार्क जकरबर्ग फिसले : अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 126 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब छठे नंबर पर आ गए हैं जबकि अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 121 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। लैरी एलिसन 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ साथ आठवें और अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें स्थान पर हैं।

Related posts

Pradesh Samwad Team

क्रिप्टोकरेंसी की मान्‍यता पर उलझन! पीएम मोदी ने की दुनिया से एक जैसे नियम बनाने की अपील

Pradesh Samwad Team

भूटान अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से PM मोदी को करेगा सम्मानित

Pradesh Samwad Team