15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ऑस्ट्रेलिया में कड़े नियमों के कारण एशेज सीरीज को लेकर ये बड़ा फैसला ले सकते हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर

इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज श्रृंखला का बहिष्कार कर सकते हैं क्योंकि वे वहां पृथकवास के कड़े नियमों के कारण चार महीने तक होटल के कमरों तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अब भी अपने शीर्ष खिलाड़ियों को भेजने पर अड़ा हुआ है और उसने श्रृंखला स्थगित करने में बारे में नहीं सोचा है। इससे वरिष्ठ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ नाराज है।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘टीम और ईसीबी अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद एशेज में इंग्लैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम उतारने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।’ खिलाड़ी ईसीबी के रवैये से नाराज हैं क्योंकि उसने दौरे को आंशिक या पूर्ण रूप से स्थगित करने की उनकी मांग को सिरे से नकार दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इसके परिणामस्वरूप वे अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जिसमें समझा जा रहा है कि पूरी टीम का दौरे के बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लेना भी शामिल है। इसमें कोचिंग और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है।’

Related posts

एम. आर. वी. क्रिकेट अकादमी द्वारका ने जीता एम.आर.वी. अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Pradesh Samwad Team

स्वयं से बात करें, खुद को मोटिवेट करें और अन्तर्राट्रीय मेडल को लक्ष्य बनाएँ : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : जेपी अकैडमी T-20 कप

Pradesh Samwad Team