24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

आउट थे मोईन अली, लेकिन टीम इंडिया से हुई बड़ी गलती, अब विराट पीट रहे होंगे सिर!


भारत की दूसरी पारी : दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 56 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स तक लोकेश राहुल 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रोहित शर्मा 56 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी। इंग्लैंड की ओर से पोप ने 159 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 81 रन और वोक्स ने 60 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
पोप और वोक्स के अलावा मोईन अली ने 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वैसे देखा जाए तो वह 14 रनों के स्कोर पर ही आउट हो गए होते अगर टीम इंडिया ने अपील की होती। दरअसल, पारी के 60वें ओवर की 5वीं गेंद बुमराह ने यॉर्कर की थी। गेंद मोईन अली के पैर में जाकर लगी। यहां किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपील ही नहीं की। अगर करते तो हो सकता है फील्ड अंपायर के माथे पर बल पड़ता और भारत को विकेट मिल जाता।
रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप्स पर टकरा रही थी, लेकिन यहां टीम इंडिया से गलती हो गई। रिजल्ट यह रहा कि मोईन अली और ओली पोप के बीच 7वें विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी हुई। इसमें कोई शक नहीं कि इस बात से विराट कोहली और टीम इंडिया निराश रही होगी। हालांकि, वह 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।

Related posts

जिला क्रिकेट संघ विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

उडान क्रिकेट अकादमी और फ्यूचर्स क्रिकेट अकादमी तीन मैचों कीएक दिवसीय क्रिकेट सीरीज, ने जीता तीसरा एक दिवसीय मैच किया क्लीन स्वीप

Pradesh Samwad Team

स्वयं से बात करें, खुद को मोटिवेट करें और अन्तर्राट्रीय मेडल को लक्ष्य बनाएँ : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team