14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में गड़बड़ियों के कारण 60 नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त


मध्यप्रदेश सरकार ने निरीक्षण के दौरान अलग-अलग गड़बड़ियां पाए जाने पर करीब 60 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अफसर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया, “हम पता लगाने के लिए राज्य भर में नर्सिंग होम का निरीक्षण करा रहे हैं कि उनमें कानूनी प्रावधानों का पालन हो रहा है या नहीं? निरीक्षण के दौरान तय चिकित्सा सुविधाओं में कमी और अन्य गड़बड़ियां पाए जाने पर हमने करीब 60 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं।”
उन्होंने यह भी बताया, “फिलहाल कोविड-19 राज्य में नियंत्रित स्थिति में है। मैंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे अब लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मूल कार्यक्रमों में तेजी लाएं।”
त्रिपाठी, इंदौर संभाग में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक के लिए इंदौर आए थे।

Related posts

इंदौर में 22 नये मामलों के साथ डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा

Pradesh Samwad Team

15-18 साल के बच्चों को स्कूल में ही लगेगी वैक्सीन, मंत्री का ऐलान

Pradesh Samwad Team

मध्यपद्रेश सरकार 2024, 2028 ओलंपिक के लिए उभरते खिलाड़ियों को तैयार करेगी: मुख्यमंत्री चौहान

Pradesh Samwad Team