17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ीं, 1 सितंबर तक रहेंगे NCB की हिरासत में


ड्रग्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब अरमान कोहली की एनसीबी रिमांड को बढ़ाकर 1 सितंबर तक कर दिया गया है।
बॉलिवुड ऐक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी की थी। इस छापे में एनसीबी को अरमान के पास से कोकीन बरामद हुई थी। इसके बाद रविवार को अरमान कोहली को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। अरमान को इसके बाद एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। अब यह हिरासत बढ़कर 1 सितंबर तक कर दी गई है।
ड्रग्स केस में लगातार छापेमारी कर रही एनसीबी की टीम ने सोमवार को जुहू इलाके से 2 ड्रग पेडलर्स को पकड़ा था। इनके पास से टीम ने एमडी बरामद किया था। यह छापेमारी अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद की गई और माना जा रहा है कि उनके केस से इन दोनों ड्रग पेडलर्स का कनेक्शन है।
अरमान कोहली पर गंभीर आरोप लगाने की तैयारी में है NCB, बढ़ सकती है रिमांड : एनसीबी के अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तारी के समय अरमान कोहली नशे की हालत में थे। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, ‘छापेमारी के बाद अरमान कोहली एनसीबी के सवालों का साफ-साफ जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।’ अरमान के अलावा एनसीबी ने हाजी अली के इलाके से एक ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
अजय राजू सिंह के पास से भी एनसीबी को 25 ग्राम एमडी बरामद हुई। अजय पहले भी पकड़ा जा चुका है। उससे पूछताछ में ही अरमान कोहली का नाम सामने आया। इसके बाद एनसीबी की टीम ने अरमान के घर पर छापेमारी करके कोकीन बरामद की और उन्हें हिरासत में ले लिया।

Related posts

मार्च में रिलीज होगी बिग बी, अक्षय, प्रभास, जूनियर एनटीआर की फिल्में

Pradesh Samwad Team

अगली फिल्म की तैयारी में आमिर खान, पीके के बाद रणबीर कपूर के साथ करेंगे काम

Pradesh Samwad Team

वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बेटे जेह संग ड्राजलिंग रवाना हुईं करीना

Pradesh Samwad Team