14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
दिल्ली NCRप्रदेश

क्यों किया? गुड़गांव में बहू समेत 4 का कत्ल करने वाले पूर्व फौजी ने पुलिस को बताया सबकुछ


राजेंद्र पार्क में 4 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस आरोपित फौजी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपित ने पुलिस से कहा है कि वारदात के समय उस पर धुन सवार थी कि पुत्रवधू और किराएदार को मारना है लेकिन फिर हालात ऐसे बने कि बाकी सभी को मौत के घाट उतारने के लिए वार कर दिए। लेकिन अब उसे लग रहा है कि गलत कर दिया। गुस्से पर काबू कर लेता तो मामले को दूसरे तरीके से भी सुलझाया जा सकता था।
अपने जीवन के कई राज खोले : पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात के तुरंत बाद जब आरोपित आया तो उसने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा था कि वह पांच हत्याएं करके आया है। लेकिन बच्ची जीवित मिली और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन अब आरोपित पूछताछ में अपने जीवन की कई सारे बातें बता चुका है। राजेंद्र पार्क में 4 लोगों की हत्या को जिस बर्बरता से अंजाम दिया गया, उससे पुलिस के गले यह नहीं उतर रहा कि कोई शरीफ आदमी ऐसे कैसे बेरहमी से कत्ल कर सकता है।
इस मामले की जांच चल रही है, फिलहाल दो आरोपित अरेस्ट किए गए हैं। अगर किसी और की संलिप्तता मिलती है तो उसे भी पकड़ा जाएगा।
प्रवीण, एसएचओ, राजेंद्र पार्क थाना
पहली पत्नी की बीमारी से हो चुकी है मौत : इसलिए पुलिस आरोपित पूर्व फौजी से लगातार गहनता से सवाल कर रही है, जिसमें आरोपित उलझ गया। उसने खुलासा किया है कि यह उसकी यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी की काफी साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपित की यह बात अभी जांच का विषय है। हो सकता है कि पहली पत्नी की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। पुलिस अब पुराने रेकॉर्ड खंगालने के साथ ही उसके अन्य परिवार वालों व परिचितों से भी पूछताछ कर यह कन्फर्म कर रही है कि पहली पत्नी की मौत बीमारी से थी या कहीं उसकी भी हत्या तो नहीं की गई।
घायल बच्ची की हालत बेहतर : वारदात में गंभीर रूप से घायल किराएदार की 3 साल की बेटी अब भी दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट है। बच्ची की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन उसे अभी तक आईसीयू में ही रखा गया है। बच्ची के साथ उसके परिचित भी हॉस्पिटल में देखभाल के लिए मौजूद हैं।
खाटू श्याम मंदिर ही गया था आरोपित का बेटा : राजेंद्रा पार्क एरिया में 4 लोगों की हत्या के समय आरोपित राव राय सिंह का बेटा खाटूश्याम गया था, यह बात वहां गई टीम की जांच में सही पाई गई है। टीम ने वहां की सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर देख ली है। टीम को आनंद की कोई भूमिका अब तक नहीं मिली है, जिसके चलते पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे घर जाने दिया। वहीं, आरोपित को उसके घर पुलिस दोबारा लेकर गई। वहां क्राइम सीन को दोबारा क्रिएट करके देखा गया। उधर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट 3 साल की बच्ची की अभी आईसीयू में ही है। हांलाकि उसकी हालत में सुधार है।
पीड़ित पक्ष फौजी के बेटे पर भी जता रहे शक : पुलिस की मानें तो पीड़ित पक्षों यानी मृतक बहू सुनीता व किराएदार कृष्ण कुमार के परिचितों की ओर से भी आरोपित के बेटे एडवोकेट आनंद पर हत्याकांड में शामिल होने का शक जताया गया था। उनका कहना है कि ये संभव नहीं कि रिटायर्ड फौजी अकेला ही इस हत्याकांड को अंजाम दे दे। लेकिन पुलिस को अब तक की जांच में आनंद की हत्या में कोई भूमिका नहीं मिली।
आरोपित को दोबारा मौके पर लेकर गई पुलिस टीम : मामले की जांच के लिए पुलिस दोबारा आरोपित राय सिंह को उसके घर गुरुवार को लेकर गई। पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी थी। वारदात का रिक्रिएशन आरोपित के साथ किया गया। रात को सोते समय से लेकर वारदात के बाद थाने आने तक की पूरी कहानी पल-पल के अनुसार पुलिस ने आरोपित से पूछी। इसके बाद उसे पुलिस टीम वापस थाने ले गई।

Related posts

सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Pradesh Samwad Team

वोटिंग ट्रेंड तो देखिए… कांग्रेस ने यूं ही यूपी में नहीं लगाया महिलाओं पर दांव, क्या पार लगेगी चुनावी नाव?

Pradesh Samwad Team

एमपी में कई अधिकारियों के तबादले, खंडवा, सतना और छतरपुर के कलेक्टर बदले, योगेश चौधरी बने सीएम के ओएसडी

Pradesh Samwad Team