17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में द्वितीय दिवस भी मध्य प्रदेश डाइविंग टीम का शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन जारी

नर्मदापुरम- 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता -2022 राजकोट, गुजरात में दिनांक 24 जून से 26 जून 2022 के आज दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश गोताखोरों ने शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन बरकरार रखा है आज कुल 2 स्वर्ण एक रजत पदक प्राप्त करके पदक तालिका में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर अपने धमाकेदार प्रदर्शन को बरकरार रखा है मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सचिव जय कुमार वर्मा ने बताया कि बालक ग्रुप 19, में 1मीटर स्प्रिंगबोर्ड में, मध्य प्रदेश के प्रखर जोशी ने 342.65 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि प्रेमसन एस एस सी बी ने 331 .80 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया, जबकि कबीर राव महाराष्ट्र के ने 329.15 अंकों से कांस्य पदक प्राप्त किया, बालिका वर्ग में अंडर-17, 1 मीटर हाई बोर्ड में मध्य प्रदेश की गोल्डन गर्ल पलक शर्मा ने 221.10 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, महाराष्ट्र की श्रावणी सूर्यवंशी ने 207.05 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया, जबकि किया प्रभु महाराष्ट्र ने 182.70 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया । वहीं बालिकाअंडर-19 वर्ग, 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में महाराष्ट्र की श्यामा ने स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश की धारणी तिवारी ने रजत पदक जबकि महाराष्ट्र की शुभांगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया । मध्यप्रदेश तैराकी संघ के विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त डाइविंग कोच श्री रमेश व्यास को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं आशा जाहिर की प्रदेश के प्रतिभाशाली तैराक खिलाड़ी अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखेंगे, विजेता खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश तैराकी संघ के कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह राठौर, उपाध्यक्ष श्री रविंद्र दुबे, सह सचिव श्री राम कुमार खिलरानी एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं,

Related posts

32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप-2022 : म.प्र. के खिलाड़ियों ने अब तक जीते 23 स्वर्ण, 19 रजत और 6 कांस्य सहित 48 पदक

Pradesh Samwad Team

शास्वत कोहली के शानदार अरदशतक की बदौलत दिल्ली विकास प्राधिकरण की हेरिटेज स्काईवर्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

नहीं रहे मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य वासु परांजपे, सचिन-गावसकर को तोप बल्लेबाज बनने में की थी मदद

Pradesh Samwad Team