भोपाल, 25 जून ! कैरियर कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा “एक्सपेंड होराइज़न: बियॉन्ड लर्निंग” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ता डॉ रक्षित अमेटा, निदेशक, फेकल्टी ऑफ साइंस, जे आर एन विद्यापीठ, उदयपुर, राजस्थान, रसायन विज्ञान के एक प्रसिद्ध प्रोफेसर, ज्योतिषी, प्रेरक वक्ता और एक मनोवैज्ञानिक हैं, ने आत्मविश्वास को बढ़ावा देने पर जोर दिया ताकि विद्यार्थी शक्ति और सफलता प्राप्त करें। इस हेतु उन्होंने एक ध्यान केंद्रण गतिविधि भी करवाई। सेमिनार का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास था। विद्यार्थी विचार-विमर्श से मंत्रमुग्ध हो गए और व्यक्तित्व के सुधार से जीवन में सफल होने के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को सीखा।
previous post