24.2 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

असलांका ने जड़ा शतक, 3 दशक बाद श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से जीती घरेलू वनडे सीरीज

कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे वनडे में हराकर 3 दशक बाद घरेलू जमीन पर वनडे सीरीज जीत ली है। श्रीलंका को सीरीज जितवाने में चरिथ असलांका का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने चौथे वनडे में 110 रन बनाकर अपनी टीम को पहली पारी में मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। श्रीलंका की शुरूआत खराब रही थी। उन्होंने 34 रन पर ही 3 विकेट गंवा लिए थे। लेकिन असलांका ने धनंजय के साथ मिलकर टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाल लिया।
धनंजय ने 61 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। वहीं, कप्तान शनाका महज 4 रन बनाकर रन आऊट हो गए। वेललेज ने 35 गेंदों में 19 तो करुणारत्ने ने 9 गेंदों में 7 रन बनाए। अंत के ओवरों में हसरंगा ने 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाकर स्कोर 250 के पार पहुंचाया। श्रीलंका के लिए आखिरी 3 ओवर बेहद खराब निकली जिसमें वह 10 ही रन बना पाए जबकि उन्होंने तीन विकेट भी गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुहनेमन्न ने 2, पैट कमिंस ने 2, मिचेल मार्श ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में 254 रन पर ऑल आऊट हो गई और चार रन से मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 112 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। मिचेल मार्श 26, लाबुछेन 14, एलेक्स कैरी 19 तो ट्रेविस हैड 27 रन बनाए। कमिंस ने आखिर के ओवरों में 35 रन जरूर बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका ने 8 गेंदबाजों को परखा जिसमें असलांका को छोड़कर सबने विकेट निकालीं।

Related posts

पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे अब यह भूमिका

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका को लगा दोहरा झटका, चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हुआ यह स्टार

Pradesh Samwad Team

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रामे पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है…

Pradesh Samwad Team