17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

रूस की कैलिबर क्रूज मिसाइलों ने यूक्रेन में मचाई तबाही

रूस की कैलिबर क्रूज मिसाइल ने यूक्रेन में जबरदस्त तबाही मचाई है। रूसी सेना ने कैलिबर मिसाइल के जरिए पश्चिमी यूक्रेन में स्थित अमेरिकी हथियारों के गोदाम को नष्ट कर दिया। इस गोदाम में अमेरिका से मिले हुए एम-777 होवित्जर और उसके गोला-बारूद रखे हुए थे। मिसाइल का हमला इतना सटीक था कि गोदाम के परखच्चे उड़ गए। यूक्रेन ने रूसी हमले के डर से इस गोदाम को पोलैंड सीमा के नजदीक बनाया था। इसके बावजूद यह हथियारों का गोदाम रूसी कहर से बच नहीं पाया। यह हमला ऐसे वक्त में किया गया है जब पूर्वी डोनबास क्षेत्र का सेवेरोदोनेत्स्क शहर लड़ाई का केंद्र बना हुआ है। हाल के हफ्तों में रूस ने अपने हमले का केंद्र डोनबास क्षेत्र को बनाया है।
अमेरिका से मिले एम777 का जखीरा नष्ट हुआ : रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनशेनकोव ने कहा कि रूसी बलों ने ज़ोलोचिव नगर के पास डिपो को तबाह करने के लिए कैलिबर मिसाइलों का इस्तेमाल किया। ज़ोलोचिव नाटो सदस्य पोलैंड की सीमा के पास ल्वीव का एक प्रशासनिक क्षेत्र है। कोनशेनकोव ने कहा कि वहां अमेरिका की ओर से दी गई एम 777 हॉवित्जर तोपें रखी थी। उन्होंने कहा कि रूस के हवाई हमलों में दक्षिणी मीकोलायिव क्षेत्र के एक सैन्य विमान क्षेत्र में रखे ‘विमानन उपकरणों’ को भी तबाह कर दिया।
रूस समर्थित लड़ाकों ने यूक्रेनी सेना पर लगाए आरोप : इस बीच रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने यूक्रेन के बलों पर अज़ोत रसायन संयंत्र से नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस संयंत्र को घेर लिया गया है और इसमें करीब 500 आम लोग और यूक्रेन के लड़ाके छुपे हुए हैं। इन लड़ाकों की संख्या के बारे में सटीक जानकारी नहीं है। संयंत्र से मानवीय गलियारे की घोषणा एक दिन पहले रूस ने की थी।
सेवेरोदोनेत्स्क में भीषण लड़ाई जारी : लुहांस्क के यूक्रेनी गवर्नर सेरही हैदेई ने मानवीय गलियारे को लेकर रूस के बयान पर बुधवार को टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने कहा, “सेवेरोदोनेत्स्क में आज भी भीषण लड़ाई जारी है।” उन्होंने कहा कि शहर के हालात बिगड़ रहे हैं क्योंकि रूसी बलों के पास हथियार और सैनिक दोनों ज्यादा हैं। हैदेई ने कहा कि लेकिन हमारी सेना एक साथ तीन मोर्चों पर दुश्मन का मुकाबला कर रही है। तोपखाने और लोगों की अहम बढ़त के कारण दुश्मन आगे बढ़ रहा है, लेकिन हमारी सेना शहर में अपने स्थानों पर डटी हुई है।”
यूक्रेन ने सहायता के लिए पश्चिमी देशों पर बनाया दबाव : यूक्रेन पश्चिमी देशों पर अधिक हथियार देने के लिए दबाव बनाए हुए है, और नाटो देशों ने यूक्रेन को अधिक भारी हथियार देने का संकल्प लिया है। हाल के दिनों में, यूक्रेनी अधिकारियों ने युद्ध में भारी मानवीय नुकसान की बात की है। पूर्व में भीषण लड़ाई तोपों से लड़ी जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार देर रात वीडियो संदेश में कहा कि नुकसान दर्दनाक है, लेकिन हमें डटे रहना है। दुश्मन को जितना अधिक नुकसान होगा, हमला जारी रखने के लिए उसके पास उतनी ही कम ताकत रहेगी। डोनबास इसका फैसला करेगा कि आने वाले हफ्तों में कौन हावी रहेगा।
सरकार से हथियार मांग रहे यूक्रेनी सैनिक : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार, मिखाइलो पोडोलीक ने बुधवार को ट्वीट किया कि उन्हें रोज़ाना यूक्रेनी रक्षकों से संदेश मिलता है जिसमें कहा गया है ‘‘हम डटे हुए हैं। सिर्फ इतना बताएं कि कब हथियार मिलने की उम्मीद करें?’’ उन्होंने कहा कि नाटो नेताओं के लिए उनका यही संदेश है।
यूक्रेन को बर्बाद करने पर तुला हुआ है रूस : इस बीच, रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने संकेत दिया कि रूस अपने पड़ोसी को नष्ट करने पर आमादा है। टेलीग्राम पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपने ‘विदेशी आकाओं’ से द्रवरूप प्राकृतिक गैस का सौदा चाहता है जिसका भुगतान दो साल में किया जाएगा। उन्होंने कहा, “लेकिन एक सवाल है। किसने कहा कि दो साल में यूक्रेन दुनिया के नक्शे पर मौजूद तक रहेगा?

Related posts

एक्सपर्ट की चेतावनीः अगले 4 साल में पाकिस्तान पर हो जाएगा चीन का कब्जा !

Pradesh Samwad Team

हत्या और बलात्कार के झूठे केस में जेल में काटे 37 साल, DNA टेस्ट के बाद कोई और निकला दोषी

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका के पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे ने संसद सदस्यता से दिया इस्तीफा

Pradesh Samwad Team