संस्कार वैली स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, रातीबड़ के खिलाफ पहला सीडीएस बिपिन रावत फेथ इंटर-स्कूल कप का अपना पहला मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार वैली ने 25 ओवर में 150/9 का स्कोर बनाया। प्रारब्ध मिश्रा ने 58 रन, अलीफ हसन ने 32 रन बनाए। डीपीएस के लिए ध्रुव अवस्थी ने 3 विकेट लिए। शिवांश व्यास और मानस भार्गव ने 2-2 विकेट लिए। दिल्ली पब्लिक स्कूल 25 ओवर में 143/9 का स्कोर ही बना सका और 7 रन से मैच हार गया। हर्ष सेठी ने नाबाद 48 रन बनाए। अर्जुन रिचारिया ने 34 रन बनाए। प्रारब्ध मिश्रा ने 3 विकेट लिए। आलीफ हसन ने दो विकेट लिए। प्रारब्ध मिश्रा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।दूसरे मैच में सेंट मोंटफोर्ट स्कूल ने बाल भवन स्कूल को 9 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। बाल भवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 74 रन बनाए। सेंट मोंटफोर्ट ने 8.3 ओवर में 9 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषि रायकवार ने नाबाद 27 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच से पहले फेथ क्रिकेट क्लब के निदेशक राघवेंद्र सिंह तोमर ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और इंटर स्कूल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. आज का मैच 1.क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल – येलो ग्राउंड। 2. संस्कार वैली बनाम बाल भवन स्कूल – ब्लू ग्राउंड।