29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उड़ान समर लीग : आलिफ और मनीष की पारी से उड़ान की मजबूत स्थिति में

उड़ान स्पोर्ट्स अकादमी पे आज से उड़ान क्रिकेट अकादमी विरूद फ्यूचर क्रिकेट अकादमी जोधपुर के मध्य 1 दो दिवसीय साथ ही 3 एक दिवसीय श्रंखला की शुरुवात हुई। 2 दिवसीय मैच मैं फ्यूचर क्रिकेट अकादमी जोधपुर ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए। फ्यूचर की पूरी टीम पहली पारी मैं 70 रन पे आल आउट हो गई ।फ्यूचर क्रिकेट अकादमी जोधपुर की ओर से अबीर ने 28 और तुषार ने नाबाद 20 रन बनाए । उड़ान की ओर से सौरव वर्मा ने 4, आलीफ हसन ने 2 और अवनीश – अफ्फान को 1–1 सफलता प्राप्त हुई। बल्लेबाजी करने उतरी उड़ान की टीम दिन खत्म होने तक अपने बल्लेबाजों के बल्लेबाज़ी से मजबूद स्थिति मैं , कप्तान आलिफ हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 171 , मनीष नरवरीय 141 , आयुष अवस्थी 73 नाबाद साथ ही सरोश खलीदी ने 71 रन बनाए। फ्यूचर की ओर अबीर और पुष्पेंद्र सिंह को 1–1 सफलता मिली। दिन खत्म होने तक उड़ान ने 427 रनो की बड़त बना ली।

Related posts

विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह के ऐक्शन की नकल

Pradesh Samwad Team

17वीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता मेंग्लुरू में मध्यप्रदेश का 25 सदस्यी दल भाग लेगा

Pradesh Samwad Team

23rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : रोहतक रॉड जिमखाना ने पेलिकन्स क्रिकेट क्लब 54 रन से हराया

Pradesh Samwad Team