16.1 C
Madhya Pradesh
November 26, 2024
Pradesh Samwad
खेल

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता : भोपाल, रीवा और शहडोल ने अपने अपने मैच जीते, भोपाल विरुद्ध ग्वालियर और इंदौर विरुद्ध नर्मदापुरम के मध्य सेमीफइनल

भोपाल में खेली जा रही डॉ. शफकत मो. खान अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में आज भोपाल ने नर्मदापुरम संभाग को 8 विकेट से हराकर पुल में टॉप किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। नर्मदापुरम संभाग ने पहले बलेबाजी करते हुए 37.4 ओवर 10 विकेट खोकर 117 रन बनाए। साहिल कावड़े ने 30, माधव शर्मा ने 41 और अथर्व महाजन ने 18 रनों का योगदान दिया। भोपाल संभाग के प्रारब्ध मिश्रा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि राजवीर वेद को 3 सफलता मिली। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल संभाग की टीम ने कप्तान मीत त्रिपाठी के नाबाद 54, प्रारब्ध मिश्रा के नाबाद 32 एवं प्रियांशु प्राण के 26 रनों की बदौलत 23.4 ओवर में 118 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया और सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया। प्रारब्ध मिश्रा को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया।उन्हें बीडीसीए के उपाध्यक्ष श्री सुशील सिंह ठाकुर ने पुरूस्कृत किया। रीवा संभाग विरुद्ध सागर संभाग वही भोपाल में आज का दूसरा मुकाबला रीवा संभाग और सागर संभाग के मध्य खेला गया जिसमें सागर संभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। रीवा संभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट खोकर 289 रन बनाए जिसमे अनंत वर्मा ने शानदार शतक 119 और सागर सिंह के शानदार शतक बनाए। सागर संभाग की तरफ से सोमिल , सिद्धार्थ और अविरल वन 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सागर संभाग की टीम 42.2 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सागर संभाग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल पटेल ने 82, सहजदीप ने 55 और अविरल सिंह ने 29 रन बनाए। रीवा संभाग की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सोमदीप सिंह ने 4 और विनीत सिंह ने 2 विकेट लिए। इस तरह रीवा ने यह मैच 87 रन से जीत लिया। रीवा संभाग के अनंत वर्मा और सागर सिंह को संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच चुना गया।। शहडोल विरुद्ध जबलपुर जबलपुर में खेली जा रही एस.एम.खान अंतर सम्भागीय एक दिवसीय अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतिम लीग मैच शहडोल सम्भाग विरुद्ध जबलपुर संभाग ‌के मध्य खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शहडोल संभाग के 17 रनों पर 02 विकेट ‌गिराने के बावजूद कार्तिक परिहार और अनुराग पटेल ने 4 थे विकेट के लिए 286 रन जोड़े, शहडोल संभाग ने 50 ओवरों में 04 विकेट गंवा कर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया, कार्तिक परिहार ने दोहरे शतक में 129 गेंदों में 20 चौके और 08 छक्के तथा अनुराग पटेल ने 121 रन बनाए, जबलपुर सम्भाग से कार्तिक भूरा ने 02, तथा अम्बर शर्मा व आरव शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में जबलपुर सम्भाग 50 ओवरों में 07 विकेट पर 286 रन ही बना सकी तथा 64 रनों से हार गई, जबलपुर सम्भाग से कप्तान अचिंत ठाकुर 77, अजिंक्य मुले ने 72 , वरूण तिवारी ने 40 तथा कार्तिक भूरा 23 रन बनाए। शहडोल संभाग से अनुराग पटेल ने 35 रन देकर 05 विकेट लिए।
अनुराग मिश्रा जी व जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा मैन ऑफ द मैच शहडोल संभाग के कार्तिक परिहार(200) और अनुराग पटेल (121और 5 विकेट) को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। सेमीफइनल:-भोपाल विरुद्ध ग्वालियर और इंदौर विरुद्ध नर्मदापुरम के मध्य सेमीफइनल

Related posts

अर्जुन वस्काले फाइनल सिलेक्शन ट्रायल के लिए पटियाला रवाना

Pradesh Samwad Team

रौनक मोदी और रिवान वीर समर क्रिकेट कप में चमके

Pradesh Samwad Team

ग्वालियर संभाग :स्वर्गीय राम सिंह धाकरे फ्रेंडशिप सीरीज

Pradesh Samwad Team