23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उड़ान समर लीग : अंश की गेंदबाजी से जीता उड़ान फाइटर्स

उड़ान समर लीग मैं तीसरे दिन भी गेंदबाज़ों का दबदबा रहा । लीग का पहला मुकाबला खेल रही उड़ान फाइटर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जब सही साबित हुआ जब अंश ने मैच के पहले ही ओवर मैं टीम को दो सफलताएं दिलाई। अंश की शानदार गेंदबाजी के चलते उड़ान फाइटर्स ने उड़ान डॉल्फिंस को 9 विकेट से हराया । निर्धारीत 25 ओवर के मैच मैं उड़ान डॉल्हफिंस मात्र 22 ओवर मैं पूरी टीम 85 रन ही जोड़ पाई। डॉल्हपिंस की ओर से अभिषेक मेहरा ने नाबाद 22 रन और सक्षम ने 17 रन का योगदान दिया। फाइटर्स कि ओर से अंश ने 5 ओवर मैं मात्र 10 रन देके 3 बालेबाज़ों को चलता किया साथ ही पूजा सेन ने 2 दो सफलताएं अर्जित की। उड़ान फाइटर्स ने एक बल्लेबाज खो कर मात्र 8 ओवर्स मैं यह मैच को 9विकेट से जीत लिया। फाइटर्स की ओर से गौरव ने 46 रन और सिद्धार्थ ने नाबाद 25 रन बनाए। जबकि डॉल्फिंस की ओर से वरदान शर्मा को एक सफलता प्राप्त हुई । अंश की शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कल उड़ान क्रिकेट अकादमी अंडर -16 बनाम उज्जैन अंडर-16 के मध्य मैच खेला जाएगा।

Related posts

52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल संभाग की टीम सेमीफाइनल में, भोपाल संभाग की टीम की राका क्लब मथुरा पर आसान जीत, 52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का छटवा मैच

Pradesh Samwad Team

कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की? समझे विश्लेषण

Pradesh Samwad Team

बेंगलुरू में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सफाया, 238 रन से जीतकर टेस्ट के साथ सीरीज पर कब्जा

Pradesh Samwad Team