26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
खेल

45 वीअखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट

45 वी अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मयंक डागर की घातक गेंदबाज़ी से स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर में 103 रन बनाए जिसमे हितेन दलाल ने 29 और प्रियांश आर्य ने 22 इन बनाए। स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से मयंक डागर ने 4 और प्रिंस यादव ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने शास्वत कोहलिक नाबाद 44 और शिवम गुप्ता के
33 मैन ऑफ द मैच मयंक डागर की घातक गेंदबाजी 4/19, प्रिंस यादव 3/30, सास्वत कोहली नाबाद 44, शिवम गुप्ता 33 रनों की बदौलत 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
मयंक डागर को शानदार गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें श्री नरेश सचदेवा (स्पोर्ट्स मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड के पूर्व निदेशक) ने पुरूस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर : एलबी शास्त्री – 23.4 ओवर में 103 ऑलआउट। हितेन दलाल 29, प्रियांश आर्य 22, मयंक डागर 4/19, प्रिंस यादव 3/30
स्पोर्टिंग क्लब – 15 ओवर में 107/3 शास्वत कोहली नाबाद 44, शिवम गुप्ता 33

Related posts

12वीं जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप

Pradesh Samwad Team

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team

उड़ान बैडमिंटन लीग : एलसीडब्ल्यू वारियर्स ने केविन क्रशर्स को 5-2 से हराया

Pradesh Samwad Team