14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

यूनान के जलक्षेत्र में जहाज जब्त करने को लेकर ईरान ने जताया विरोध

ईरान ने यूनानी अधिकारियों द्वारा पिछले माह अमेरिका के कथित दबाव में जब्त किए गए अपने जहाज को छोड़ने की मांग की है। यह जानकारी ईरान के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को दी। विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर अपना राजनयिक विरोध दर्ज कराने के लिए स्विट्जरलैंड के दूत को बुलाया है। स्विट्जरलैंड का दूत तेहरान में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि इसका (अमेरिका का) यहां कोई दूतावास नहीं है।
समाचार एजेंसी इरना ने खबर दी है कि ईरान ने अपने जहाज को जब्त करने की गतिविधि को अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून एवं अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन करार दिया है। उधर यूनानी मीडिया ने जब्त किये गये ईरानी जहाज को कच्चे तेल का टैंकर करार देते हुए कहा है कि यह टैंकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करके तेल ले जा रहा था। ईरान ने बुधवार को इस मामले में यूनान के उपराजदूत को तलब किया था।
यह घटना अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के बीच घटित हुई है। ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए गए हैं, क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2018 में ईरान के 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था।

Related posts

चूहे की होशियारी के आगे धरी रह गई बिल्ली की फुर्ती, सामने ही बैठा था पर दिखा नहीं

Pradesh Samwad Team

दरियाई घोड़ों की भीड़ ने अकेले मगरमच्छ को घेरा, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ!

Pradesh Samwad Team

सीलिंग से लटक रहा था ‘बालों से भरा सिर’, सच पता चला तो बुलाई मदद

Pradesh Samwad Team