19.3 C
Madhya Pradesh
November 11, 2024
Pradesh Samwad
खेल

14 टीमों 210 खिलाडियों के साथ कल से शुरु होगी उड़ान समर लीग

स्थानीय अयोध्या बाई पास रोड स्थित उड़ान स्पोर्ट्स अकादमी मै इस साल 14 टीम, 210 खिलाड़ीयो के साथ होगी शुरुवात। उड़ान समर लीग मै 4 टीम अंडर- 10, 4 टीम अंडर-14 व 6 टीम अंडर-16 की भाग लेगी। सभी मैच 25-25 ऑवर्स के लीग मैच होंगे । उड़ान क्रिकेट अकादमी के मुखय कोच मोहसिन हसन ने बताया बीते कुछ वक्त मै covid के कारन यह टूर्नामेंट हो नही पाई थी। और इस साल उड़ान समर लीग मै भाग लेने खेलने के लिये बच्चो मै काफी उत्साह है। साथ ही उन्हीने बताया की ये सातवा संस्करण है, और इसे हर साल कराने का एक मात्र उदेश्य यह होता है की , बच्चों को मैच मिले, बच्चे सीखे , अपने आप को बेहतर करे । साथ ही एक प्लेटफॉर्म जिस से हम नये उभरते खिलाडियो को देख उन्हे और बडे बहतेर प्लेटफॉर्म प्रदान कारे । साथ ही इस साल उड़ान अंडर-16 फ्यूचर अकादमी जोधपुर से 5 वन डे की सीरीज , साथ ही उज्जैन से 3 मैच की सीरीज़ खेलगी। टूर्नामेंट में हर एज ग्रुप मै विजेता, उपविजेता ट्रॉफी के अलावा प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर , बेस्ट विकेट कीपर , बेस्ट देसिप्लिन प्लयेर जेसे कैई पुरस्कार रखे गये है। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच उड़ान लायंस और उड़ान पैंथर्स के मध्य खेला जायेगा।

Related posts

डीडीसीए लीग -2022 विनायक गुप्ता का दोहरा शतक, गोल्डन ईगल की आसान जीत

Pradesh Samwad Team

मुजीब-राशिद की फिरकी का चला जादू, अफगानिस्तान की T20 में सबसे बड़ी जीत

Pradesh Samwad Team

अंडर 22 एकदिवसीय इंटर डिवीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team