25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorized

झूठे थे एंबर हर्ड के आरोप? केट मॉस बोलीं- जॉनी डेप ने कभी नहीं पीटा

एंबर हर्ड ने जॉनी डेप पर आरोप लगाया था कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड केट मॉस के साथ भी मारपीट करते थे। हालांकि केट मॉस ने कोर्ट में इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप और एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहा केस इस समय पूरी दुनिया में सुर्खियों में छाया हुआ है। जॉनी और एंबर ने इस केस की सुनवाई के दौरान एक-दूसरे पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में एंबर ने ब्रिटिश मॉडल केट मॉस (Kate Moss) का भी नाम लिया था और कहा था कि जॉनी ने केट को एक फ्लाइट के दौरान सीढ़ियों से धक्का देकर फेंग दिया था। हालांकि केट ने अब इस मामले पर अपना बयान दे दिया है।
एंबर के लिए झटका है केट का बयान : लगता है कि एंबर के बयान अब उनके लिए खुद ही आफत बन सकते हैं क्योंकि उनके आरोपों के खिलाफ केट मॉस ने बयान दिया है। केट मॉस ने कहा है कि एंबर ने जो कोर्ट को बताया है, ऐसा कभी हुआ ही नहीं। उन्होंने कोर्ट में कहा, ‘उन्होंने (जॉनी डेप ने) कभी न तो मुझे धक्का दिया, न मुझे लात मारी और न मुझे सीढ़ियों से नीचे ढकेला।’ केट मॉस का यह बयान इस केस में एंबर के लिए झटका साबित हो सकता है। केट ने यह बयान कोर्ट में दिया है।
‘जॉनी ने मेरी मदद की थी’ : इससे पहले इस केस की सुनवाई के दौरान एंबर हर्ड ने आरोप लगाया था कि जॉनी इतने बदमिजाज हैं कि उन्होंने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड केट मॉस को एक फ्लाइट के दौरान सीढ़ियों से धक्का दे दिया था। इसके बाद जॉनी डेप की वकील ने केट मॉस को ही गवाही देने के लिए कोर्ट बुला लिया। केट मॉस ने माना है कि वह 1994 से लेकर 1998 तक जॉनी डेप के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में रही हैं। केट मॉस ने कहा है कि जॉनी ने उन्हें धक्का नहीं दिया था बल्कि वह खुद ही सीढ़ियों पर फिसल गई थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दर्द हुआ था इसलिए मैं चिल्लाई थी लेकिन इसके बाद जॉनी डेप आए, उन्होंने सहलाया और मदद की ताकि मैं आराम से अपने कमरे तक पहुंच सकूं। उन्होंने मेरे लिए डॉक्टर को भी बुलाया था।’ केट मॉस के इस बयान के बाद एंबर के वकील ने उनसे क्रॉस क्वेश्चन करने से इनकार कर दिया।
क्या है मामला? : जॉनी डेप और एंबर की मुलाकात फिल्म ‘द रम डायरी’ के सेट्स पर हुई। इसके बाद दोनों डेट करने लगे। साल 2015 में दोनों की शादी हुई लेकिन एक साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे। 2017 में जॉनी और एंबर का तलाक हो गया। इसके बाद 2018 में एंबर ने एक अखबार में लेख लिखा जिसमें उन्होंने जॉनी का नाम लिए बगैर उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। जॉनी ने इसके बाद एंबर के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। जॉनी का आरोप है कि एंबर के इस आर्टिकल के कारण न केवल उनकी छवि खराब हुई है बल्कि उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया। बदले में एंबर ने जॉनी पर घरेलू और यौन हिंसा के आरोप लगाते हुए 100 मिलियन डॉलर का दावा ठोक दिया है।

Related posts

3 february

Pradesh Samwad Team

5 april

Pradesh Samwad Team

कोरोना के खौफ के बीच IPL 2022 कब होगा शुरू और कहां-कहां खेला जाएगा, BCCI ने कर लिया है फैसला!

Pradesh Samwad Team