आईपीएल के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को हराकर एलिमिनेटर 2 की टिकट कटा ली है। ईडन गार्डन के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने रजत पाटीदार के शतक की बदौलत 208 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की ओर से केएल राहुल ने 79 तो दीपक हुड्डा ने 45 रन जरूर बनाए लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाए जिसके चलते लखनऊ आईपीएल फाइनल की ओर बढऩे से चूक गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली ही ओवर में झटका लगा जब कप्तान फाफ डु प्लेसिस लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की पहली ही गेंद पर डिकॉक को कैच थमा बैठे। कप्तान का विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली ने पाटीदार के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पाटीदार अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने पॉवरप्ले में ही छह चौके लगाकर टीम का स्कोर 99 तक पहुंचा दिया। 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे विराट कोहली को आवेश खान ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को 9 रन पर आउट करके क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई रजत पाटीदार ने महिपाल लोमरोर के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की। पर रवि बिश्नोई ने लोमरोर को आउट करके चौथा झटका दिया। रजत पाटीदरा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 49 गेंदों में शतक जड़ दिया। रजत ने 54 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी रजत पाटीदार अच्छा साथ निभाया। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स : लक्ष्य का पीछा करने आई लखनऊ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा। डिकॉक 6 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ को दूसरा झटका मनन वोहरा के रूप में लगा। हेजलवुड ने वोहरा को 19 रन पर आउट कर बेंगलुरु को दूसरी सफलता दिलाई। दीपक हुड्डा ने एक छोर संभालकर जोरदार हिटिंग जारी रखी। उन्होंने हसरंगा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 26 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। हर्षल पटेल ने मार्कस स्टोयनिस को आउट करके बेंगलुरु को चौथी सफलता दिलाई। स्टोयनिस 9 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की पारी को 79 रन पर खत्म किया। केएल राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने क्रुणाल पांड्या को शून्य पर आउट कर टीम को छठी सफलत दिलाई।
प्लेइंग 11 : लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (w), केएल राहुल (c), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (w), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।