17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

4th डीआरएम् अंडर-16 क्रिकेट प्रतोयोगिता : रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी का आयोजन

4th डीआरएम अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में स्थानीय रेलवे ग्राउंड पर दिनांक 25 सितम्बर से शुरू होगा जिसका उदघाटन श्री ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष बीडीसीए के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर बीडीसीए की समस्त कार्यसमिति सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कट ऑफ डेट 1सितम्बर 2006 रखी गई है।प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी और 8 टीम को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 35 35 ओवर के खेल जाएंगे। प्रतियोगिता मे बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट बौलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर के अलावा प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया जाएगा।यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ क्रिकेटर और कोच रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी श्री नंदजीत सिंह ने बताया कि आयोजन समिति ने सभी क्लब से अनुरोध किया है जो भी इसमे हिस्सा लेना चाहते है वो अपना कंफरमेशन 24 सितम्बर तक देंने की कृपा करें साथ ही सभी क्लबो को यह भी बता दिया गया है कि जिन खिलाडीयो को एमपीसीए द्वारा मेडिकल में ओवर एज कर दिया गया है वह खिलाडी इस स्पर्धा मै हिस्सा नही ले सकेंगे। सभी अकादमी को मैच वाले दिन अपने सभी खिलाडीयो के ओरिजनल डक्यूमेंट और कॉपी लेकर आना अनिवार्य है।

Related posts

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 शरद की सटीक गेंदबाजी से टाइम्स ऑफ इंडिया जीता

Pradesh Samwad Team

विजय सैनी क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलकित की घातक गेंदबाजी की बदोलत आर जी अकादमी की शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

दीपक पुनिया के शानदार खेल की बदोलत सहगल क्रिकेट क्लब ब्रह्मम सिंह गुर्जर क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Pradesh Samwad Team