25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorized

पाकिस्‍तान में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं इमरान खान, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दी चेतावनी

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए शहबाज शरीफ को सत्‍ता से उखाड़ फेंकने के लिए 25 मई से लॉन्‍ग मार्च का ऐलान कर दिया। इमरान खान ने राजधानी इस्‍लामाबाद को घेरने के लिए न केवल आम जनता से बल्कि सैनिकों के परिवारों से भी सड़क पर आने का आह्वान किया है। इमरान खान के इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चेतावनी दी है और कहा क‍ि अगर पीटीआई नेता ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश की तो पाकिस्‍तान उन्‍हें माफ नहीं करेगा।
शहबाज शरीफ ने पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि देश के विकास पर काम करने की बजाय पीटीआई नेता अपने पूरे कार्यकाल के दौरान राजनीतिक प्रतिशोध में व्‍यस्‍त रहे। शरीफ ने कहा कि इमरान का एकमात्र फोकस अपने विरोधियों को घेरने की ओर था। इमरान ने न तो अस्‍पताल बनवाए और न ही सड़क। उन्‍होंने कहा, ‘इमरान खान के पास विरोधियों के खिलाफ गालियां देने के अलावा कोई काम नहीं है।’
‘इमरान खान नियाजी देश में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं’ : पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि इमरान खान जिस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल करते हैं, उससे हर कोई शर्मिंदगी महसूस करता है। शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इमरान खान देश में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, ‘इमरान खान नियाजी देश में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं लेकिन वह गलती कर रहे हैं। इस पाप के लिए देश की जनता उन्‍हें माफ नहीं करेगी।’ इमरान खान के लॉन्‍ग मार्च को रोकने के लिए क्‍या पाकिस्‍तानी सेना को बुलाया जाएगा, इस सवाल पर शहबाज शरीफ टेंशन में आ गए और कहा जब जरूरत होगी इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि देश की ‘असली आजादी की लड़ाई’ के लिए इस्लामाबाद की ओर उनकी पार्टी का लंबा मार्च 25 मई से शुरू होगा। पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन में पीटीआई के नेतृत्व वाले इमरान खान ने कहा, ‘आज हमने अपनी कोर कमेटी की बैठक की और (महत्वपूर्ण) निर्णय लिए। सबसे बड़ा (प्रश्न) यह था कि लंबा मार्च कब शुरू किया जाए और हमने तय कर लिया है। हम यहां कैसे पहुंचे, इसकी थोड़ी पृष्ठभूमि देना चाहता हूं। अमेरिका से पाकिस्तान के खिलाफ एक विदेशी साजिश थी। इस शासन परिवर्तन में, उन्होंने स्थानीय लोगों – सबसे भ्रष्ट लोगों का इस्तेमाल किया, जो अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए किसी भी साजिश का हिस्सा बनने के लिए तैयार थे।’
इमरान खान ने कहा, ‘यह साजिश आठ महीने पहले रची गई थी और मुझे जून में इसके बारे में सतर्क किया गया था और अगस्त के बाद, मुझे पूरी तरह से समझ में आया कि क्या हो रहा है। हमने अपनी पूरी कोशिश की कि किसी तरह इस साजिश को नाकाम किया जा सके लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे रोक नहीं पाए।’ डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई अध्यक्ष ने साजिश के अपने आरोपों के साथ-साथ तारीख की घोषणा करने से पहले अपने मार्च के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सभी क्षेत्रों से लोग आएं क्योंकि यह जिहाद है, न कि राजनीति। मैंने फैसला किया है और अपनी पूरी टीम से कहा है कि हमें अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहना होगा।’ इमरान खान ने संकेत दिया कि मार्च धरना में बदल जाएगा और तब तक जारी रहेगा, जब तक कि उनकी मांगें स्वीकार नहीं कर ली जातीं। उन्‍होंने कहा, ‘हम उन्हें कभी भी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे। हमें इस्लामाबाद में कितनी भी देर तक रहना पड़े, हम वहीं रहेंगे।’

Related posts

इमरान खान के लिए भस्‍मासुर बना तालिबान, 2 पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत, सीमा पर भारी गोलाबारी

Pradesh Samwad Team

लियाम गालाघर ने सोलो शो से पहले एक महीने के लिए शराब छोड़ी

Pradesh Samwad Team

अर्जुन शर्मा के शानदार खेल की बदौलत मदन लाल अकादमी की राइजिंग क्रिकेट कप में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team