23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorizedखेल

लिविंगस्टोन की तेजतर्रार पारी से पंजाब ने हैदराबाद को हराया

पंजाब किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को 158 रन का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। पंजाब की ओर से नाथन एलिस और हरप्रीत बराड़ ने 3-3 विकेट लिए। लेकिन पंजाब ने बेयरस्टो के बाद धवन और लिविंगस्टोन की पारियों की बदौलत पांच विकेट से जीत हासिल कर ली।
सनराइजर्स हैदरबाद : प्रियम गर्ग सात गेंदों पर चार रन बनाकर रबाडा की तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। वह हरप्रीत बराड़ की नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हुए।
अभिषेक शर्मा 32 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर हरप्रीत बराड़ की 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट हो गए। निकोलस पूरन (विकेटकीपर) नाथन एलिस की 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जितेश शर्मा को कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। पूरन ने 10 गेंदों पर मात्र पांच रन बनाए।
हरप्रीत बराड़ की 15वें ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्कराम ने जितेश शर्मा को कैछ थमा दिया और पवेलियन की और रवाना हो गए। मार्कराम ने 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर 19 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर धवन के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान नाथन एलिस गेंदबाजी पर थे। टीम को सातवां झटका जगदीश सुचित के रूप में लगा जो नाथन एलिस की 20वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रेरक मांकड़ के हाथों शून्य पर कैच आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा के हाथों रन आउट हुए।
पंजाब किंग्स : पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार को तीन चौके जड़े। बेयरस्टो आखिर 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आऊट हो गए। बेयरस्टो के आऊट होने के बाद शाहरुख क्रीज पर आए लेकिन रन आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई शिखर धवन ने। धवन अच्छे टच में दिखे। इसी बीच पहले शाहरुख खान तो बाद में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपना विकेट गंवा लिया। मयंक को एक रन पर वाशिंगटन सुंदर ने जगदीशन के हाथों कैच आऊट कराया। लियाम लिविंगस्टोन के साथ शिखर धवन ने पार्टनरशिप की और पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। धवन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन लिविंगस्टोन ने हिटिंग जारी रखी। उन्होंने आईपीएल 2022 का 1000वां छक्का भी लगाया। लियाम ने 22 गेंदों में 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
पिच रिपोर्ट : वानखेड़े में यह सीजन का आखिरी मैच होगा और पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है। दोनों टीमों के पास समान रूप से शानदार बल्लेबाजी क्रम है और यह एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है।
प्लेइंग 11 : सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारूकी, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

Related posts

खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश में बुधवार को अफगानिस्तान

Pradesh Samwad Team

मुंबई में आज से दूसरा टेस्ट, बारिश बन सकती है विलेन

Pradesh Samwad Team

जबलपुर सम्भाग : अंतर जिला ‘U’-18 वर्षीय बालक वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team