23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पंजाब प्लेऑफ की रेस में बरकरार, बेंगलुरु को 54 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 60वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो और लिविंग्स्टोन की अर्धशतकीय पारी बेंगलुरु के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलुरु की तरफ से कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी में खेलने में कामयाब नहीं हो पाया और पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना ही पाई। पंजाब की टीम ने इस मैच को 54 रन से अपने नाम कर लिया और प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार रखी।
पंजाब किंग्स : पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए। बेयरस्टो रंग में दिखे। उन्होंने हेजलवुड की पहली ही ओवर में 22 रन बटोरे। पंजाब पहले 4 ओवर में बिना विकेट खाए 50 रन तक पहुंच गया। धवन भले ही 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन जॉनी का बल्ला नहीं थमा। उन्होंने पावरप्ले में ही 22 गेंदों में 59 रन जड़ दिए थे जिसमें सात छक्के भी शामिल थे। धवन के बाद राजपक्षे 1 रन बनाकर चलते बने लेकिन बेयरस्टो के साथ लिविंगस्टोन ने रन बनाने जारी रखे और टीम का स्कोर 100 पार लगाया। बेयरस्टो 29 गेंदों में 66 रन बनाकर शाहबाज अहमद का शिकार हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। मयंक 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका हर्षल पटेल ने विकेट निकाला। हर्षल पटेल ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट कर बेंगलुरु को चौथी सफलता दिलाई। मयंक 16 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। वानिंदु हसरंगा ने जितेश शर्मा को 9 रन पर आउट कर पंजाब को 5वां झटका दिया। हर्षल पटेल ने हरप्रीत बराड़ के रूप में पंजाब को छठा झटका दिया। हरप्रीत 7 रन बनाकर आउट हुए। 20वें ओवर में हर्षल पटेल ने लिविंग्स्टोन को 70 रन पर आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। लिविंग्स्टोन ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। हर्षल पटेल ने ऋषि धवन को 7 रन पर आउट कर अपना चौथा शिकार बनाया और टीम को 8वीं सफलता दिलाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलुरु को टीम को सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरूआत दी। पर कागिसो रबाडा ने विराट कोहली को 20 रन पर आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। विराट ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। विराट के आउट होने के बाद डुप्लेसिस भी उनके पीछे-पीछे पेवलियन की राह चल पड़े। डुप्लेसिस 10 रन बनाकर ऋषि धवन की गेंद का शिकार बने। दो गेंद बाद महिपाल लोमरोर को 6 रन पर आउट कर ऋषि धवन ने बेंगलुरु को तीसरा झटका दिया। मैक्सवेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी बना चुके रजत पाटीदार को राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया। रजत ने 21 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हरप्रीत बराड़ ने पंजाब को बड़ी सफलता दिलाते हुए ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर चलता किया। मैक्सवेल 22 गेंदों पर 3 चौके औ एक छक्के की मदद से 33 बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक को आउट कर बेंगलुरु की आखिरी उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। कार्तिक 11 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स को 7वीं सफलता कागिसो रबाडा ने दिलाई। रबाडा ने शहबाज अहमद को 9 रन पर आउट कर अपना दूसरा शिकार बनाया। हसरंगा का एक ऊंचा शॉट हरप्रीत बराड़ ने बाऊंड्री रोप पर पकड़ लिया। हसरंगा एक ही रन बना पाए। इसके बाद हर्षल पटेल भी 7 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने।
प्लेइंग 11 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

Related posts

सब्र का बांध टूटा और विदिशा से पैदल चल कर आए बेरोजगार खेल डिग्रीधारी का गुस्सा फूटा भोपाल

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी ग्रुप में एस्पायर एक्सेलेरेटर डेमो डेज़ का आयोजन

Pradesh Samwad Team

पांचवी T- 20 मास्टर्स कप (वेटरन ) क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आगाज 2 दिसम्बर से प्रतियोगिता का उदघाटन माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे उदघाटन मैच मीडिया मास्टर्स और सेकंड इनिंग मास्टर्स के मध्य खेला जाएगा।

Pradesh Samwad Team