23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल

भोपाल। एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में गर्ल्स केटेगरी से फाइनल मुकाबला द संस्कार वैली ने बीलाबोंग को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। संस्कार वैली की ओर से अनुष्का अग्रवाल ने पहले हाफ के 15वे मिनट में पहला गोल किया और दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल के संतोष करना पड़ा। इस प्रकार संस्कार वैली स्कूल ने यह फाइनल मुकाबला 1-0 से जीत कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बॉयज कैटेगरी का फाइनल मुकाबला संस्कार वैली स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने संस्कार वैली को 2-0 से हराकर एलएनसीटी फुटबॉल टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम करली। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से आदित्य ने शानदार 2 गोल किए।
फाइनल मुकाबले के पश्चात प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव जी, एलएनसीटी ग्रुप के सेक्रेटरी श्रीं अनुपम चौकसे जी, स्कूल प्राचार्य श्रीं चैतन्य सक्सेना जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की मैनेजर श्रीमती शोभा चौकसे जी, प्रतियोगिता के सचिव सागर रायकवार, एलएनसीटी कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर पंकज जैन, जेएनसीटी कॉलेज के डीन श्री बीएल राय जी, स्पोर्ट्स ऑफिसर अनुराग चौकसे जी,सैंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री विष्णुकांत जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
गर्ल्स कैटेगरी : } विजेता : द संस्कार वैली स्कूल } उप विजेता : बिल्ला बांग स्कूल } मैन ऑफ द टूर्नामेंट : सुहाना( संस्कार वैली स्कूल) } मैन ऑफ द फाइनल : अनुष्का अग्रवाल (संस्कार वैली स्कूल) } बेस्ट डिफेंडर : रूपांशी खरे (आर्मी पब्लिक स्कूल) }बेस्ट गोलकीपर : मलक (बिल्लाबोंग स्कूल) } बेस्ट स्ट्राइकर : मिशिका अग्रवाल (सरदार पटेल स्कूल) बॉयस कैटेगरी : } विजेता : आर्मी पब्लिक स्कूल } उप विजेता : द संस्कार वैली स्कूल } मैन ऑफ द टूर्नामेंट : आर्यन सिंह( आर्मी पब्लिक स्कूल) } मैन ऑफ द फाइनल : आदित्य वर्मा(आर्मी पब्लिक स्कूल) } बेस्ट डिफेंडर : फैज़ान (बालभवन स्कूल) } बेस्ट गोलकीपर : साहिर मीर साहिब ( द संस्कार वैली स्कूल) } बेस्ट स्ट्राइकर : देव ( असनानी स्कूल)

Related posts

ENG v IND 3rd Test : पहले दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, भारत पर बनाई 42 रन की बढ़त

Pradesh Samwad Team

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team

13th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट टेलीफंकन क्रिकेट क्लब पेलीकन्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team