23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जडेजा को पिछले सीजन से ही पता था कि वे इस साल कप्तानी करेंगे

दो मैच के बाद ही अकेले पड़ गए थे जडेजा, दोबारा कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी ने बताई अंदर की बात
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथ में कप्तानी आते ही चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिल गई है। आईपीएल 2022 (IPL 2022)से पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को यह कमान मिली, लेकिन वे गेंद और बल्लेबाज से फ्लॉप होने के साथ ही कप्तानी में भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने धोनी को कप्तानी लौटना का फैसला किया। अब उनकी कप्तानी छोड़ने के बाद पहले ही मैच में सीएसके को जीत मिल गई है।
हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जडेजा को पिछले सीजन से ही पता था कि वे इस साल कप्तानी करेंगे। धोनी ने कहा, ‘उन्हें पिछले सीजन में ही पता था कि उन्हें इस साल कप्तानी का मौका दिया जाएगा। वह जानते थे और उसके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय था, महत्वपूर्ण बात यह है कि आप चाहते हैं कि वह टीम का नेतृत्व करे और मैं चाहता था कि यह बदलाव हो।
धोनी ने बताया कि दो मैचों तक उन्होंने रविंद्र जडेजा की मदद की लेकिन उसके बाद उन्हें खुद फैसला लेने के लिए छोड़ दिया। धोनी ने कहा, ‘पहले 2 मैचों में जड्डू को जानकारी दे रहा था और उसके बाद मैंने यह फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया कि किस कोण से गेंदबाजी करनी है और बाकी सब।’
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आप नहीं चाहते कि उन्हें ऐसा लगे कि कप्तानी किसी और ने की है और मैं सिर्फ टॉस करने के लिए था। धोनी ने अंत में कहा, ‘स्पून फीडिंग (बार-बार समझाना या बताना) से कप्तान की मदद नहीं होती है। मैदान पर आपको वो अहम फैसले लेने होते हैं और उन फैसलों की जिम्मेदारी आपको लेनी होती है।’
हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 202 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने 99 रनों की पारी खेली। जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 189 रन ही बना पाई। निकोलस पूरन ने 64 रन बनाए। मुकेश चौधरी ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

Related posts

जब आईपीएल हो सकता है तो रणजी ट्रॉफी क्यो नही आईपीएल से पहले हो रणजी सत्र – के के शर्मा 75 दिनों के सत्र को रणजी मैच चार दिवसीय की जगह 3 या 2 दिवसीय कर किया जा सकता है- के के शर्मा।

Pradesh Samwad Team

शूटिंग : दिव्यांश सिंह पंवार ने सीनियर और जूनियर दोनों एयर राइफल राष्ट्रीय खिताब जीते

Pradesh Samwad Team

एम.एम.जगदाले स्मृति अंडर 15 वर्षीय बालक अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team