29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी वर्ल्ड कप इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में, गर्ल्स कैटेगरी से द संस्कार वैली एवं बॉयज कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल फुटबॉल मैदान पर तीसरे दिन का पहला मुकाबला वॉइस कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला 3-1 से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की
आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से अंकित पांडे ने शानदार 3 गोल किए जबकि बाल भारती की ओर से किशन ने एक गोल दागा इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले आर्मी पब्लिक स्कूल के अंकित पांडे रहे दिन का दूसरा मुकाबला गर्ल्स कैटेगरी से द संस्कार वैली स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में संस्कार वैली स्कूल ने यह मैच 3-1 से जीत लिया संस्कार वैली की ओर से सुहाना ने 3 गोल किए जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल की अंजलि ने 1 गोल किया इस मैच की मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाली संस्कार वैली स्कूल की सुहाना रही दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला बॉयज कैटेगरी से एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल और बाल भवन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें बाल भवन स्कूल ने यह मैच 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया बाल भवन की ओर से हमजा और मोहम्मद आदिल ने एक-एक गोल किए इस मैच का मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले बाल भवन स्कूल के हमजा को चुना गया।

Related posts

जेएस आनंद ट्रॉफी सीनियर वूमेन एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल संभाग सीनियर वूमेन टीम घोषित

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

Pradesh Samwad Team

टी,टी, नगर स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता मेला के बालिका वर्ग में लक्ष्मी एलेवन और गायत्री एलेवन की टीमें फाईनल में

Pradesh Samwad Team