चेचन्या के रूस समर्थित नेता रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov News) ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि रूसी सेना कुछ घंटों के भीतर मारियुपोल के प्रमुख बंदरगाह में यूक्रेन के प्रतिरोध को खत्म कर देगी। कादिरोव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Ramzan Kadyrov and Putin) का सबसे खास मुस्लिम नेता माना जाता है। उसकी सेना में शामिल सभी लड़ाके (Chechen Fighters in Ukraine 2022) अपने खूंखार और हिंसक प्रवृति के कारण बदनाम हैं। कादिरोव ने एक मैसेजिंग ऐप के चैनल पर कहा कि रूसी सेना मंगलवार को मारियुपोल में यूक्रेन के प्रतिरोध को खत्म कर देगी और शहर में यूक्रेन के नियंत्रण वाले अंतिम स्थल अजोवस्ताल स्टील मिल पर कब्जा कर लेगी।
यूक्रेन के सैनिकों ने रूसी नाकाबंदी और निरंतर हमलों के बावजूद सात हफ्तों से अजोव सागर पर रणनीतिक बंदरगाह का बचाव किया है, जबकि शहर के अधिकतर हिस्सों पर रूसी सेना का कब्जा हो चुका है। अजोवस्ताल संयंत्र लगभग 11 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। यूक्रेन के सैनिकों ने भूमिगत सुरंगों और डिपो के विशाल नेटवर्क के जरिए रूसी सेना के समक्ष कड़ा प्रतिरोध किया है। कादिरोव की सेना मारियुपोल में रूस की तरफ से लड़ रही है। वह कई बार शहर पर कब्जे की बात कह चुके हैं।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चेचेन स्पेशल फोर्सेस को यूक्रेन के जंगल में ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया है। कीव में अपनी संभावित तैनाती से पहले सैनिकों को नमाज पढ़ते हुए देखा गया। रमजान कादिरोव भी कुछ दिनों पहले यूक्रेन में अपनी सेना से मिलने आया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कई बार दावा कर चुके हैं कि रूस उन्हें दुश्मन नंबर-1 मानता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन का दूसरा टारगेट उनका परिवार है।