एलएनसीटी विश्वविद्यालय कोलार रोड भोपाल में रोइंग बोट सिम्युलेटर सुविधा की स्थापना के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय कैडेट कोर नौसेना विंग के बीच एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। एनसीसी में इसकी लंबे समय से मांग थी और अब यह सिम्युलेटर भोपाल ग्रुप के एनसीसी कैडेटों की प्रशिक्षण आवश्यकता को पूरा करेगा। इसका उपयोग किसी भी जलवायु स्थिति में किया जाएगा और प्रशिक्षण उद्देश्य के लिए जलाशयों पर निर्भरता को कम किया जाएगा। एनसीसी के युवा कैडेटों को वास्तविक समय में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए यह सुरक्षित और प्रभावी तकनीक है। एलएनसीटी समूह और अन्य संगठनों के एनसीसी कैडेट इस प्रशिक्षण व्यवस्था से लाभान्वित होंगे।
ब्रिगेडियर संजय घोष ग्रुप कमांडर भोपाल एनसीसी के मार्गदर्शन में कमांडर ओपी शर्मा, कमांडिंग ऑफिसर 1 एमपी नेवल यूनिट और एलएनसीटी विश्वाध्यालय के कुलपति प्रो डॉ एन के थापक ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ एके सोनी, नेवल एनसीसी एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषभ कछवाहा और एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पीयूष नेमा ने भी गवाह के रूप में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर एनसीसी नेवल अधिकारी डॉ सुवर्णा सावरकर पाटने और कैडेट्स भी उपस्थित रहे। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के चांसलर श्री जेएन चौकसे, प्रो-चांसलर डॉ अनुपम चौकसे और कार्यकारी निदेशक श्री धर्मेंद्र गुप्ता ने इस अनुकरणीय कार्य पर बधाई दी।