17.7 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राजस्थान ने गुजरात के सामने टेके घुटने, पाइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की टीम ने टॉप पर किया कब्जा

कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 87) और अभिनव मनोहर (43) की धुआंधार पारी और फिर यश दयाल तथा फर्ग्युसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात दी। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए IPL 2022 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की शानदार पारी के दम पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही गुजरात ने पाइंट्स टेबल में राजस्थान से टॉप स्थान छीन अपना कब्जा जमा लिया। गुजरात की ओर यश दयाल और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
गुजरात द्वारा दिए गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए। वहीं, उनके साथ देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर थे। दूसरे ओवर में गेंदबाज यश ने राजस्थान टीम को एक जोरदार झटका दिया, जिसमें गुजरात की तरफ से डेब्यू कर रहे गेंदबाज यश दयाल ने देवदत्त पडिक्कल (0) को पवेलियन भेज दिया। बल्लेबाज के आउट होने के बाद ऑल राउंडर अश्विन ने बटलर के साथ बल्लेबाजी संभाली।
वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर ने यश दयाल के दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 18 रन बटोरे। चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था। वहीं, राजस्थान ने अश्विन के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया। अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वह आठ रन बनाकर फग्र्यूसन की गेंद पर आउट हुए।
वहीं, एक तरफ टीम के विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी तरफ जोस बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जोस बटलर अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। लोकी फग्र्यूसन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहले अश्विन को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर बटलर (54) को क्लीन बोल्ड कर दिया। उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन ने टीम की पारी संभाली। हालांकि, राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया। सैमसन (11) एक रन लेना चाहते थे लेकिन हार्दिक के तेज और सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके बाद शिमरोन हेटमायर ने रासी वान दर दुसेन के साथ एक बड़ी साझेदारी निभाने की कोशिश जारी रखी।
वहीं, तीसरा ओवर कराने आए यश दयाल ने एक और विकेट अपने नाम किया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर रासी वान दर दुसेन (6) को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। दयाल के इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए। वहीं, अब तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग क्रीज पर आए थे।
राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही थीं। टीम ने शिमरोन हेटमायर (29) का विकेट गंवा दिया, जिनके क्रीज पर बने रहने से टीम जीत की उम्मीद कर सकती थी। बल्लेबाज को मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। हालांकि दूसरी तरफ पराग क्रीज पर बने हुए थे। वहीं, 13 ओवर पर राजस्थान ने छह विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए थे। लेकिन राजस्थान ने इस दौरान अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया। रियान पराग को लोकी फग्र्यूसन ने फुल टॉस गेंद पर गिल के हाथों कैच कराया। पराग 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
हार्दिक पांड्या ने पारी में दो ओवर फेंके, जिसमें पहले ओवर में उन्होंने सात रन दिए थे, लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने एक विकेट झटका। हालांकि, पांड्या ने अपने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। वहीं, आखिरी ओवर में यश ने एक और विकेट झटका, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल (5) को शंकर के हाथों कैच कराया। टीम ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में नौ विकेट चटकाकर 155 रन पर रोक दिया और मैच को 37 रन से अपने नाम कर लिया।

Related posts

एंजेलो मैथ्यूज का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, श्रीलंका मजबूत स्थिति में

Pradesh Samwad Team

युवा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा बॉल बैडमिंटन खेल का शुभारंभ

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : जेपी अकैडमी T-20 कप

Pradesh Samwad Team