13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वी एस अकादमी व जे एल यू की टीमें जीतीं

स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर आयोजित की जा रही स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज दो मैच खेले गए – (1) आज का पहला मैच वी एस अकादमी व रेल्वे यूथ क्लब की टीमों के बीच खेला गया जिसमें वी एस अकादमी व रेल्वे यूथ क्लब की टीमों के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वी एस अकादमी ने 138/9 रन बनाए ,शम्मी दीवान ने 39 हर्ष सेठी ने 37 व विधान ने 17 रन बनाए ,रेल्वे यूथ क्लब की ओर से अनुराग यादव ने 3 अभिषेक सिंह व अरुण ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ,जवाबी पारी खेलते हुए रेल्वे यूथ क्लब की टीम 136/7 रन ही बना सकी अनुराग यादव ने 31 अभिषेक सिंह 23 व आदित्य अहिरवर ने 20 रन बनाए ।वी एस अकादमी की ओर से प्रभांशु शुक्ला ने 3 व विधान ने 2 विकेट लिए ।इस प्रकार वी एस अकादमी ने मैच को 2 रनों से जीत लिया, मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए शम्मी दीवान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । (2) दूसरा मैच जे एल यू व एलाईंट क्लब के बीच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलाईंट क्लब ने 174/7 रन बनाए ,सुयश ने 37 देवेंद्र व अभिषेक ने 34 -34 रन बनाए ,जे एल यू की ओर से राहुल दुखंडे ने 3 हर्ष व प्रणव ने क्रमशः1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए जे एल यू ने 175/5 रन बनाकर मैच को पाँच विकेट से जीत लिया ,राहुल दुखंडे 52 कीर्ति शर्मा 32 व मयंक पटेल के नाबाद 25* रनों की मदद से जीत लिया। एलाईंट क्लब की ओर से हेमंत व अभिषेक ने क्रमश: 2-2 विकेट लिए । मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए राहुल दुखंडे को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मुख्य अथिति श्री मान जलज चतुर्वेदी ज़िला खेल अधिकारी व प्रवीण यादव फ़ुटबाल कोच ने प्रदान किया । आज के मैच :-(1) वी एस अकादमी विरुद्ध मयंक चतुर्वेदी अकादमी प्रातः 8-30 बजे (2) भोपाल पुलिस विरुद्ध नगर निगम सायंकाल 6-30 बजे

Related posts

युवाओं के अनुभव तक रहे यह जीत

Pradesh Samwad Team

सुरक्षा घेरा तोड़ रोहित शर्मा के सामने हो गया दंडवत, फैन की दीवानगी देख झेंप गए हिटमैन

Pradesh Samwad Team

12वी सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप-2022 कर्नाटक, यू पी, गोआ, हिमाचल और अरुणाचल ने जीते अपने अपने मुकाबले

Pradesh Samwad Team